Get App

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, Infosys और Bikaji Foods समेत इन 10 शेयरों में 16% तक हलचल

Gainers & Losers: निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज इंफोसिस (Infosys), एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) और बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से 16% तक उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 16:10
Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, Infosys और Bikaji  Foods समेत इन 10 शेयरों में 16% तक हलचल

Infosys । मौजूदा भाव: ₹1504.75 (+5.03%)
इंफोसिस के इस ऐलान कि बोर्ड की 11 सितंबर को होने वाली बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार होगा, शेयर आज इंट्रा-डे में 5.19% उछलकर ₹1507.00 पर पहुंच गए। आज निफ्टी 50 का यह टॉप गेनर है।

MBL Infrastructure । मौजूदा भाव: ₹43.23 (+3.37%)
₹11.06 करोड़ के ऑर्डर पर एमबीएल इंफ्रा के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.21% उछलकर ₹44.00 पर पहुंच गए। यह ऑर्डर राजस्थान में एनएच-62 के बीकानेर-सूरतगढ़ सेक्शन पर कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ा है। इसमें कंपनी जंक्शन बनाएगी, सर्विस रोड को और बेहतर करेगी और दो पुलिया भी बनाएगी।

Bartronics India । मौजूदा भाव: ₹16.93 (+12.34%)
बाट्रोनिक्स इंडिया ने कार्बन क्रेडिट से जुड़े मौकों को खोजने के लिए रिन्यू क्रेड के साथ नॉन-बाइंडिंग एमओयू किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 16.46% उछलकर ₹17.55 पर पहुंच गए।

LTIMindtree । मौजूदा भाव: ₹5193.00 (+1.93%)
एलटीआईमाइंडट्री ने ओकेक्यू8 के साथ रणनीतिक साझेदारी के नवीनीकरण का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.26% उछलकर ₹5209.65 पर पहुंच गए।

Knowledge Marine । मौजूदा भाव: ₹1778.25 (+2.65%)
दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी से गोहो रो-रो टर्मिनल पर ड्रेजिंग के लिए ₹47.59 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर नॉलेज मरीन के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.02% उछलकर ₹1802.00 पर पहुंच गए। इस पर 12 महीने में काम पूरा करना है।

Vadilal Industries । मौजूदा भाव: ₹5575.00 (+8.50%)
वडीलाल इंडस्ट्रीज ने 29 सितंबर से हिमांशु कंवर को पांच साल के लिए सीईओ के तौर पर नियुक्त किया तो शेयरों ने जश्न मनाकर वेलकम किया और इंट्रा-डे में यह 8.51% उछलकर ₹5575.50 पर पहुंच गया।

Bikaji Foods International । मौजूदा भाव: ₹773.00 (-1.62%)
ईडी से समन मिलने पर बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.56% टूटकर ₹757.75 पर आ गए। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत समन भेजकर कंपनी के एमडी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है।

MosChip Tech । मौजूदा भाव: ₹236.25 (-9.97%)
लगातार सात कारोबारी दिनों में करीब 59% की तेजी के बाद मास्चिप टेक के शेयर मुनाफावसूली के चलते आज इंट्रा-डे में 10% टूटकर ₹236.20 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।

Hindustan Organic Chemicals । मौजूदा भाव: ₹35.77 (-3.45%)
हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स ने मेंटेनेंस के लिए केरल के कोचि में स्थित फिनॉल प्लांट को 10-19 सितंबर तक बंद करने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.45% टूटकर ₹35.77 पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।

Umiya Tubes । मौजूदा भाव: ₹29.35 (-1.97%)
उमिया ट्यूब्स के एक प्रमोटर भारतकुमार पी पटेल ने कंपनी में अपनी पूरी 4.52% हिस्सेदारी यानी 4,52,543 शेयर बेच दिए तो इसके भाव भी आज इंट्रा-डे में 2% टूटकर ₹29.35 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma is a Senior Subeditor and writes for the business vertical of hindi.moneycontrol.com. Among other things, financial market, economy and policies interest him the most.

Tags: #share markets

First Published: Sep 09, 2025 4:10 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें