Gainers & Losers: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सेंसेक्स (Sensex) 386.47 प्वाइंट्स यानी 0.47% की फिसलन के साथ 81,715.63 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 112.60 प्वाइंट्स यानी 0.45% की गिरावट के साथ 25,056.90 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Minda Corp । मौजूदा भाव: ₹579.15 (+8.42%)
मिंडा कॉर्प ने रेवेन्यू को वित्त वर्ष 2025 में ₹5,100 करोड़ से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2030 तक ₹17,500 करोड़ तक ले जाने और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन को 11.4% से बढ़ाकर 12.5% से अधिक ले जाने के लक्ष्य का खुलासा किया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 12.55% उछलकर ₹601.20 पर पहुंच गए।
Maruti Suzuki । मौजूदा भाव: ₹16240.00 (+0.88%)
गोल्डमैन सैक्स ने मारुति सुजुकी की रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर खरीदारी की और टारगेट प्राइस को ₹13,800 से बढ़ाकर ₹18,900 किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.73% उछलकर ₹16373.60 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।
AGI Greenpac । मौजूदा भाव: ₹909.70 (+5.63%)
एजीआई ग्रीनपैक ने फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 30 सितंबर को बोर्ड की बैठक का खुलासा किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.15% उछलकर ₹914.20 पर पहुंच गए।
Refex Industries । मौजूदा भाव: ₹399.95 (+2.25%)
₹475 करोड़ के ऑर्डर पर रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.25% उछलकर ₹415.60 पर पहुंच गए।
NTPC । मौजूदा भाव: ₹347.55 (+1.31%)
एनटीपीसी ने थोक में न्यूक्लियर रिएक्टर्स खरीदने को सरकार से मंजूरी मांगी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.13% उछलकर ₹350.35 पर पहुंच गए। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य 700-1730 मेगावाट की क्षमता वाले रिएक्टर खरीदने की है लेकिन अभी इस पर फाइनल फैसला नहीं हुआ है।
Swiggy । मौजूदा भाव: ₹438.55 (-2.36%)
स्विगी के बोर्ड ने बाइक-टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर रैपिडो में पूरी हिस्सेदारी ₹2400 करोड़ में बेचने को मंजूरी दी तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.97% टूटकर ₹435.80 पर आ गए। स्विगी ने रैपिडो में करीब 12% हिस्सेदारी करीब ₹1000 करोड़ में अप्रैल 2022 में खरीदी थी।
S V Global Mill । मौजूदा भाव: ₹133.10 (-4.21%)
एसबी ग्लोबल मिल ने ऐलान किया कि इसके सीएफओ टीवी रघुराम ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.21% टूटकर ₹133.10 पर आ गए। आज कंपनी में उनका आखिरी दिन होगा।
JM Financial । मौजूदा भाव: ₹170.70 (-1.07%)
जेएम फाइनेंशियल होम लोन्स के सीईओ मनीष सेठ के मुताबिक घर खरीदारों को इस फेस्टिव सीजन नए नीतियों के ऐलान या सब्सिडी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्योंकि मौजूदा हाउसिंग स्कीम अच्छा काम कर रही हैं तो इसके शेयरों को झटका लगा और आज इंट्रा-डे में यह 1.42% टूटकर ₹170.10 पर आ गया।
Eimco Elecon । मौजूदा भाव: ₹1730.00 (-14.50%)
प्रमोटर ग्रुप एंटिटी टामरॉक ग्रेट ब्रिटेन होल्डिंग्स ने ऐमको एलेकॉन के 7.23 लाख शेयरों (12.55% हिस्सेदारी) को ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचने का ऐलान किया तो अगले दिन यानी आज इसके भाव इंट्रा-डे में 16.48% टूटकर ₹1690.10 पर आ गए। इस ऑफर फॉर सेल के लिए फ्लोर प्राइस ₹1400 है। नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए यह आज 24 सितंबर को खुला और खुदरा निवेशकों के लिए यह 25 सितंबर को खुलेगा। टामरॉक (Tamrock) की कंपनी में जून तिमाही के आखिरी में 24.68% हिस्सेदारी थी।
Story continues below Advertisement
Axis Bank । मौजूदा भाव: ₹1165.25 (-0.47%)
एनएसई पर ₹1,157.60 के भाव पर 5.81 लाख शेयरों की ₹67.29 करोड़ में ब्लॉक डील पर एक्सिस बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 0.90% टूटकर ₹1160.20 पर आ गए।