Get App

Gainers & Losers: सुस्त मार्केट में 13% तक हलचल, SpiceJet और Vikram Solar समेत इन 10 शेयरों का रहा धमाल

Gainers & Losers: निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज स्पाइसजेट (SpiceJet), विक्रम सोलर ( Vikram Solar) और एशियन एनर्जी सर्विसेज (Asian Energy Services) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से 13% तक उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 16:17
Gainers & Losers: सुस्त मार्केट में 13% तक हलचल, SpiceJet  और Vikram Solar  समेत इन 10 शेयरों का रहा धमाल

Vikram Solar । मौजूदा भाव: ₹346.90 (+7.45%)
विक्रम सोलर को एलएंडटी कंस्ट्रक्शन से हाई एफिसिएंसी वाले 336 मेगावाट के सौर मॉड्यूल की सप्लाई का एक बड़ा ऑर्डर मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10.47% उछलकर ₹356.65 पर पहुंच गए।

Samvardhana Motherson । मौजूदा भाव: ₹98.59 (+4.22%)
समवर्धन मदरसन ने पांच वर्षों का एक तगड़ा प्लान पेश किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.97% उछलकर ₹99.30 पर पहुंच गए। पांच वर्षों के नए प्लान के मुताबिक वित्त वर्ष 2030 तक कंपनी का लक्ष्य $10.8 हजार करोड़ का ग्रास रेवेन्यू हासिल करने की है। यह वित्त वर्ष 2025 में हासिल किए गए $2.57 हजार करोड़ के ग्रास रेवेन्यू से करीब 4 गुना अधिक है।

Jeena Sikho Lifecare । मौजूदा भाव: ₹792.15 (+2.90%)
जीना सीखो लाइफकेयर को चार प्रोडक्ट्स- एसडीएम02 टैबलेट्स, शुद्धि एक्सएस सिरप, पेटशुद्धि चूर्ण और शुद्धि डॉ बीपी केयर टैबलेट्स के एंटी-डायबिटीज इफेक्ट्स के क्लीनिकिल ट्रायल को मंजूरी मिली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.48% उछलकर एक साल के हाई ₹819.65 पर पहुंच गया। ट्रायल में तो इनका परफॉरमेंस शानदार था और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हुआ।

Prudent Corporate । मौजूदा भाव: ₹2802.15 (+3.70%)
प्रूडेंड कॉरपोरेट ने इंडस कैपिटल के म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस का अधिग्रहण करने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.33% उछलकर ₹2873.15 पर पहुंच गए। इंडस कैपिटल के म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस का 30 अगस्त 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक एसेट्स अंडर मैनेजमेंट ₹2030 करोड़ है।

TBO Tek । मौजूदा भाव: ₹1570.55 (+1.83%)
टीबीओ टेक ने 3 सितंबर को अमेरिका की क्लासिक वैकेशंस का अधिग्रहण $12.5 करोड़ में पूरा कर लिया और इसे लेकर जेफरीज काफी बुलिश है। जेफरीज के इस रुझान पर टीबीओ टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.40% उछलकर ₹1687.40 पर पहुंच गए। जेफरीज ने ₹1800 के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।

SpiceJet । मौजूदा भाव: ₹33.45 (-2.90%)
जून तिमाही के कमजोर कारोबारी नतीजे पर स्पाइसजेट के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.37% टूटकर ₹32.60 पर आ गए। जून तिमाही सालाना आधार पर विमान कंपनी ₹158.3 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹233.8 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस में आ गई। इस दौरान स्पाइसजेट का रेवेन्यू भी 34.4% फिसलकर ₹1,120.2 करोड़ पर आ गया।

New India Assurance । मौजूदा भाव: ₹191.30 (+0.21%)
अगस्त महीने में न्यू इंडिया एश्योरेंस का जनरल इंश्योरेंस प्रीमियम मासिक आधार पर करीब 50% तक गिर गया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 2.07% टूटकर ₹194.85 पर आ गए।

Niva Bupa Health Insurance । मौजूदा भाव: ₹83.51 (-1.36%)
अगस्त महीने में नीवा बूपा को मासिक आधार पर 4% कम हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.22% टूटकर ₹82.78 पर आ गया।

Asian Energy Services । मौजूदा भाव: ₹364.65 (-5.68%)
एशियन एनर्जी सर्विसेज के बोर्ड ने ओलिमैक्स एनर्जी के विलय को मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 13.66% टूटकर ₹333.80 पर आ गया। योजना के तहत ऑयलमैक्स एनर्जी को बंद कर दिया गया जाएगा और इसकी सभी संपत्तियों, देनदारियों, राइट्स औक अप्रूवल्स के साथ एशियन एनर्जी सर्विसेज को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। एशियन एनर्जी में ऑयलमैक्स की मौजूदा 66% हिस्सेदारी रद्द कर दी जाएगी और ऑयलमैक्स के शेयरहोल्डर्स को पहले से तय शेयर-एक्सचेंज रेश्यो के हिसाब से एशियन एनर्जी के शेयर जारी होंगे। यह विलय 12 महीने के भीतर होने की उम्मीद है।

Rainbow Childrens Medicare । मौजूदा भाव: ₹1481.70 (-1.81%)
एनएसई पर ₹1,485.00 के भाव पर ₹15.68 करोड़ में 1 लाख से अधिक शेयरों की डील पर रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर के शेयर आज इंट्रा-डे में 2% फिसलकर ₹1478.95 पर आ गए।

Moneycontrol Hindi News

शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, बिजनेस, बजट, ट्रेंड और देश-दुनिया की खबरों को हिंदी में पढ़ने और समझने के लिए मनीकंट्रोल हिंदी से जुड़िए।

Tags: #share markets

First Published: Sep 08, 2025 4:17 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें