Gainers & Losers: Yatra Online, Parag Milk, HAL और Rajasthan Tube समेत ये 10 स्टॉक्स, खास वजहों से तेज हलचल

Gainers & Losers: ताबड़तोड़ खरीदारी के माहौल में आज लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online), पराग मिल्क फूड्स (Parag Milk Foods), एचएएल (HAL) और राजस्थान ट्यूब (Rajasthan Tube) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 16:12
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में भी आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सेंसेक्स (Sensex) 595.19 प्वाइंट्स यानी 0.71% के उछाल के साथ 84,466.51 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 180.85 प्वाइंट्स यानी 0.70% की बढ़त के साथ 25,875.80 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Yatra Online । मौजूदा भाव: ₹185.20 (+12.41%)
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर यात्रा ऑनलाइन का शुद्ध मुनाफा रॉकेट की स्पीड से 94.5% बढ़कर ₹14.2 करोड़ पर पहुंचा तो शेयरों ने भी खूब जश्न मनाया और इंट्रा-डे में 19.39% उछलकर ₹196.70 पर पहुंच गया।

Kirloskar Oil Engines । मौजूदा भाव: ₹1055.00 (+11.62%)
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स का रेवेन्यू 34% बढ़कर ₹1,604 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 27% बढ़कर ₹141 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी इंट्रा-डे में 16.37% उछलकर ₹1099.90 पर पहुंच गए।

Gujarat Fluorochemicals । मौजूदा भाव: ₹3686.60 (+5.61%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 48% उछलकर ₹179 करोड़ और रेवेन्यू 1.9% बढ़कर ₹1,210 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 6.28% उछलकर ₹3710.00 पर पहुंच गए।

Ritco Logistics । मौजूदा भाव: ₹271.10 (+3.47%)
रिटको लॉजिस्टिक्स ने अक्टूबर महीने में ₹130 करोड़ के हाई-वैल्यू ट्रांसपोर्टेशन और सप्लाई चेन कॉन्ट्रैक्ट्स का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.73% उछलकर ₹277.00 पर पहुंच गए। इसका फुल मार्केट कैप ₹ करोड़ है।

Parag Milk Foods । मौजूदा भाव: ₹356.40 (+13.45%)
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर पराग मिल्क फूड्स का रेवेन्यू 15.7% बढ़कर ₹1,007.9 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 56.3% बढ़कर ₹45.7 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी इंट्रा-डे में 15.55% उछलकर ₹363.00 पर पहुंच गए।

Hindustan Aeronautics Limited (HAL) । मौजूदा भाव: ₹4747.05 (-2.39%)
सितंबर छमाही में एचएएल का मार्जिन 24.8% रहा जोकि इसके एनुअल गाइडेंस 31% से नीचे रहा तो शेयरों को झटका लगा और आज इंट्रा-डे में यह 3.34% टूटकर ₹4701.00 पर आ गया।

Tata Power । मौजूदा भाव: ₹388.55 (-1.78%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा पावर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.8% गिरकर ₹919.4 करोड़ और रेवेन्यू 1% फिसलकर ₹15,544.9 करोड़ पर आया तो शेयर इंट्रा-डे में 1.97% टूटकर ₹387.80 पर आ हुए।

Thermax । मौजूदा भाव: ₹3050.70 (-3.73%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर थर्मैक्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 39.3% गिरकर ₹119.7 करोड़ और रेवेन्यू 5.4% फिसलकर ₹2,473.9 करोड़ पर आया तो शेयर इंट्रा-डे में 5.77% टूटकर ₹2986.00 पर आ हुए।

HB Stockholdings । मौजूदा भाव: ₹85.10 (-14.62%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एचबी स्टॉकहोल्डिंग्स ₹7.46 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹4.60 करोड़ के शुद्ध घाटे में आई तो शेयर कांप गए और इंट्रा-डे में 14.62% टूटकर ₹85.10 पर आ हुए और इसी पर बंद हुए।

Story continues below Advertisement

Rajasthan Tube । मौजूदा भाव: ₹39.59 (-4.99%)
राजस्थान ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लॉयंस ऑफिसर पायल सिंह ने इस्तीफा दिया और बोर्ड ने इसे तुरंत स्वीकार कर उन्हें तत्काल प्रभाव से मुक्त किया तो शेयरों को झटका लगा और 5% टूटकर ₹39.59 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। उन्हें यह जिम्मेदारी 19 अगस्त, 2025 को मिली थी।