Astral । मौजूदा भाव: ₹1269.75 (-8.14%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एस्ट्रल का शुद्ध मुनाफा 33% गिरकर ₹79 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 200 बेसिस प्वाइंट्स फिसलकर 13.6% पर आया तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 8.64% टूटकर ₹1262.75 पर आ गए।
Jayaswal Neco । मौजूदा भाव: ₹59.63 (+10.34%)
जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज ने ₹3200 करोड़ के 3200 नॉन-कंवर्टिबल डिबेचर्स को समय से पहले रीपेमेंट ऑप्शन चुनने की मंजूरी दी तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 14.45% उछलकर ₹61.85 पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।
PN Gadgil Jewellers । मौजूदा भाव: ₹581.10 (+6.18%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का शुद्ध मुनाफा 67.70% उछलकर ₹108 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज 10% उछलकर ₹602.00 पर पहुंच गए।
Pratiksha Chemicals । मौजूदा भाव: ₹19.21 (-5.00%)
गुजरात में अपने प्लांट, मशीनरी, जमीन और बिल्डिंग की बिक्री का काम प्रतीक्षा केमिकल्स ने पूरा किया तो आज इसके शेयर भी 5% टूटकर ₹19.21 पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।
Raymond Realty । मौजूदा भाव: ₹680.05 (+6.96%)
कम इंवेंटरी के बावजूद रेमंड रियल्टी के मैनेजमेंट ने 20% के ग्रोथ गाइडेंस को बरकरार रखा तो शेयर उछल पड़े और इंट्रा-डे में 9.29% चढ़कर ₹694.85 पर पहुंच गए।
Rico Auto Industries । मौजूदा भाव: ₹75.71 (+11.32%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर राइस ऑटो इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 191.07% उछलकर ₹16.3 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर आज इंट्रा-डे में 15.57% उछलकर ₹78.60 पर पहुंच गए। इस दौरान रेवेन्यू ₹5.4 अरब पर फ्लैट रहा तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24.48% उछलकर ₹53.9 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 8% से 9.9% पर पहुंच गया।
RVNL । मौजूदा भाव: ₹329.05 (-3.94%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का कंसालिडेटेड लेवल पर नेट प्रॉफिट 39.73% घटकर ₹135 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 70.83% घटकर ₹52.8 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 4.46% से 1.35% पर आया तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.09% टूटकर ₹321.70 पर आ गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 3.93% गिरकर ₹3.91 हजार करोड़ पर आ गया।
Venus Pipes । मौजूदा भाव: ₹1283.70 -59.10 (-4.40%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹276 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन नेट प्रॉफिट 9.82% गिरकर ₹24.8 करोड़ पर आया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.70% टूटकर ₹1266.25 पर आ गए।
Yatra Online । मौजूदा भाव: ₹137.54 (+19.56%)
जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर यात्रा ऑनलाइन का शुद्ध मुनाफा 298% उछलकर ₹16 करोड़, रेवेन्यू ₹100.8 करोड़ से ₹209.8 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 410.7% बढ़कर ₹22.98 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 4.5% से 11% पर पहुंचा तो शेयर आज लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर पहुंचे। आज इंट्रा-डे में यह 20% उछलकर ₹138.04 के अपर सर्किट पर पहुंच गया। क्लोजिंग बेसिस पर दो दिन में यह 43% से अधिक मजबूत हुआ है।
Action Construction Equipment । मौजूदा भाव: ₹943.25 (-6.52%)
जून तिमाही में एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 27.5% गिरकर ₹703.2 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16.4% फिसलकर ₹143.9 करोड़ पर आया तो आज इसके शेयर भी इंट्रा-डे में 7.23% गिरकर ₹936.00 पर आ गए।