Get App

Gainers & Losers: RVNL और Yatra समेत इन 10 शेयरों में खास वजहों से तेज हलचल, इंट्रा-डे में 20% तक मिला रिटर्न

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online), रेमंड रियल्टी (Raymond Realty) और आरवीएनएल (RVNL) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से 20% तक उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 16:21
Gainers & Losers: RVNL और Yatra समेत इन 10 शेयरों में खास वजहों से तेज हलचल, इंट्रा-डे में 20% तक मिला रिटर्न

Astral । मौजूदा भाव: ₹1269.75 (-8.14%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एस्ट्रल का शुद्ध मुनाफा 33% गिरकर ₹79 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 200 बेसिस प्वाइंट्स फिसलकर 13.6% पर आया तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 8.64% टूटकर ₹1262.75 पर आ गए।

Jayaswal Neco । मौजूदा भाव: ₹59.63 (+10.34%)
जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज ने ₹3200 करोड़ के 3200 नॉन-कंवर्टिबल डिबेचर्स को समय से पहले रीपेमेंट ऑप्शन चुनने की मंजूरी दी तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 14.45% उछलकर ₹61.85 पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।

PN Gadgil Jewellers । मौजूदा भाव: ₹581.10 (+6.18%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का शुद्ध मुनाफा 67.70% उछलकर ₹108 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज 10% उछलकर ₹602.00 पर पहुंच गए।

Pratiksha Chemicals । मौजूदा भाव: ₹19.21 (-5.00%)
गुजरात में अपने प्लांट, मशीनरी, जमीन और बिल्डिंग की बिक्री का काम प्रतीक्षा केमिकल्स ने पूरा किया तो आज इसके शेयर भी 5% टूटकर ₹19.21 पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।

Raymond Realty । मौजूदा भाव: ₹680.05 (+6.96%)
कम इंवेंटरी के बावजूद रेमंड रियल्टी के मैनेजमेंट ने 20% के ग्रोथ गाइडेंस को बरकरार रखा तो शेयर उछल पड़े और इंट्रा-डे में 9.29% चढ़कर ₹694.85 पर पहुंच गए।

Rico Auto Industries । मौजूदा भाव: ₹75.71 (+11.32%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर राइस ऑटो इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 191.07% उछलकर ₹16.3 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर आज इंट्रा-डे में 15.57% उछलकर ₹78.60 पर पहुंच गए। इस दौरान रेवेन्यू ₹5.4 अरब पर फ्लैट रहा तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24.48% उछलकर ₹53.9 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 8% से 9.9% पर पहुंच गया।

RVNL । मौजूदा भाव: ₹329.05 (-3.94%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का कंसालिडेटेड लेवल पर नेट प्रॉफिट 39.73% घटकर ₹135 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 70.83% घटकर ₹52.8 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 4.46% से 1.35% पर आया तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.09% टूटकर ₹321.70 पर आ गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 3.93% गिरकर ₹3.91 हजार करोड़ पर आ गया।

Venus Pipes । मौजूदा भाव: ₹1283.70 -59.10 (-4.40%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹276 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन नेट प्रॉफिट 9.82% गिरकर ₹24.8 करोड़ पर आया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.70% टूटकर ₹1266.25 पर आ गए।

Yatra Online । मौजूदा भाव: ₹137.54 (+19.56%)
जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर यात्रा ऑनलाइन का शुद्ध मुनाफा 298% उछलकर ₹16 करोड़, रेवेन्यू ₹100.8 करोड़ से ₹209.8 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 410.7% बढ़कर ₹22.98 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 4.5% से 11% पर पहुंचा तो शेयर आज लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर पहुंचे। आज इंट्रा-डे में यह 20% उछलकर ₹138.04 के अपर सर्किट पर पहुंच गया। क्लोजिंग बेसिस पर दो दिन में यह 43% से अधिक मजबूत हुआ है।

Action Construction Equipment । मौजूदा भाव: ₹943.25 (-6.52%)
जून तिमाही में एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 27.5% गिरकर ₹703.2 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16.4% फिसलकर ₹143.9 करोड़ पर आया तो आज इसके शेयर भी इंट्रा-डे में 7.23% गिरकर ₹936.00 पर आ गए।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma is a Senior Subeditor and writes for the business vertical of hindi.moneycontrol.com. Among other things, financial market, economy and policies interest him the most.

Tags: #share markets

First Published: Aug 12, 2025 4:21 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें