प्राइवेट सेक्टर का बैंक 7 साल बाद अब दे सकता है बोनस शेयर, 24 जुलाई को मीटिंग; कीमत 3 महीनों में 20% चढ़ी

Karur Vysya Bank Bonus Share: बैंक ने आखिरी बार साल 2018 में बोनस शेयर बांटे थे। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2,515.93 करोड़ रुपये रहा। करूर वैश्य बैंक का मार्केट कैप 21400 करोड़ रुपये से ज्यादा है

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 21:17
Story continues below Advertisement
तमिलनाडु का करूर वैश्य बैंक अपने शेयरहोल्डर्स को 7 साल बाद बोनस शेयरों का तोहफा दे सकता है। बैंक का बोर्ड अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वितीय नतीजों पर चर्चा करने और इन्हें मंजूरी देने के लिए 24 जुलाई को मीटिंग कर रहा है।

इस मीटिंग में बोनस शेयरों के प्रपोजल पर भी बोर्ड विचार करेगा। बोर्ड से प्रपोजल पास होने के बाद इसके बारे में जानकारी दी जाएगी और फिर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी।

बैंक ने आखिरी बार साल 2018 में बोनस शेयर बांटे थे। उस वक्त शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 10 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था। इससे भी पहले 2010, 2006 और 2002 में बोनस शेयर दिए थे।

प्राइवेट सेक्टर के करूर वैश्य बैंक के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर की कीमत BSE पर शुक्रवार, 18 जुलाई को 268.15 रुपये पर बंद हुई। बैंक का मार्केट कैप 21400 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

शेयर 2 साल में 110 प्रतिशत और 1 साल में लगभग 30 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 3 महीनों में कीमत 20 प्रतिशत उछली है। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 277.55 रुपये और निचला स्तर 184.40 रुपये है।

इस साल मई में Emkay Global Financial ने करूर वैश्य बैंक के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। आनंद राठी ने 'बाय' रेटिंग के साथ 282 रुपये का टारगेट सेट किया था।

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2,515.93 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 513.36 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 9,678.04 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1,941.64 करोड़ रुपये रहा। (Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)