Get App

हर शेयर पर ₹50 का डिविडेंड, 13 अगस्त है रिकॉर्ड डेट

MPS Ltd Dividend: शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। MPS एक B2B लर्निंग और प्लेटफॉर्म सॉल्यूशंस कंपनी है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 3900 करोड़ रुपये से ज्यादा है

Ritika Singh
अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 22:59
हर शेयर पर ₹50 का डिविडेंड, 13 अगस्त है रिकॉर्ड डेट

इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए 33 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरहोल्डर्स को 30 रुपये का अंतरिम और 45 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिला था।

MPS एक B2B लर्निंग और प्लेटफॉर्म सॉल्यूशंस कंपनी है। MPS के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर 7 अगस्त को BSE पर 2304.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3900 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

शेयर 2 साल में 234 प्रतिशत और 2 साल में 55 प्रतिशत चढ़ा है। एक महीने में कीमत 14 प्रतिशत लुढ़की है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

MPS का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 99.63 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 28.75 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 16.95 करोड़ रुपये रही।

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 351.34 करोड़ रुपये, मुनाफा 110 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 64.86 करोड़ रुपये दर्ज की गई। MPS की 55वीं सालाना आम बैठक 29 अगस्त को होने वाली है।

Ritika Singh

Tags: #share markets

First Published: Aug 07, 2025 10:59 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें