
कारोबार के अंत में निफ्टी 27 अंक टूटकर 26,176 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 65 अंक गिरकर 85,642 पर के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स में स्थिरता बनी रही और यह 61,043 पर टिके रहने में सफल रहा। हालांकि निफ्टी बैंक इंडेक्स 71 अंक की गिरावट के साथ 59,681 पर बंद हुआ।
सैक्टोरल मोर्चे पर मिले-जुले संकेत देखने को मिले। ऑटो शेयरों में मजबूती बरकरार रही और ऑटो इंडेक्स 1% बढ़ा। टाटा मोटर्स PV और मारुति के नवंबर बिक्री आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे, जिससे शेयरों में बढ़त देखी गई। आयशर मोटर्स भी हरे निशान में बंद हुआ, हालांकि बिक्री अनुमान से कम रहने के बाद शेयर अपने दिन के उच्चतम स्तरों से नीचे आ गया।
निवेशकों ने ₹13,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 474.48 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 474.35 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 13,000करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 13,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV) के शेयरों में 1.93 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और एचसीएल टेक (HCL Tech)के शेयर 0.95 फीसदी से लेकर 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, सन फार्मा (Sun Pharma), ट्रेंट (Trent), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों में 0.55 फीसदी से लेकर 1.28 फीसदी तक की गिरावट रही।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
4,455 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,455 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,842 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,401 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 212 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 151 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 197 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।