Credit Cards

Swiggy और Eternal के शेयरों पर Citi फिदा, टारगेट प्राइस बढ़ाया; आगे 14% तक चढ़ने की उम्मीद

Swiggy Share Price: स्विगी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। 20 एनालिस्ट्स ने इसके शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। Eternal का मार्केट कैप 3.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। एटर्नल के शेयर पर कवरेज करने वाले एनालिस्ट्स में से 28 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 16:07
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म सिटी को जोमैटो की पेरेंट कंपनी Eternal और Swiggy के शेयरों में आगे 14 प्रतिशत तक की तेजी आने की गुंजाइश दिख रही है। ब्रोकरेज ने दोनों स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। सिटी ने दोनों शेयरों के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है।

सिटी ने एटर्नल के शेयर के लिए टारगेट प्राइस को ₹320 से बढ़ाकर ₹395 प्रति शेयर कर दिया है। यह 9 अक्टूबर को शेयर के बंद भाव से 14% ज्यादा है। शेयर बीएसई पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ ₹345.35 पर बंद हुआ है।

स्विगी के लिए सिटी ने अपने टारगेट प्राइस को ₹465 से बढ़ाकर ₹495 प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 13% ज्यादा है। शेयर में 9 अक्टूबर को लगभग 4 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई पर कीमत 436.70 रुपये पर बंद हुई।

सिटी का कहना है कि एटर्नल के क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकइट में ग्रोथ की रफ्तार शानदार बनी हुई है। कंपनी का यूजर एक्वीजीशन पर फोकस, इसके ऐप ट्रैफिक में तेजी, डार्क स्टोर के विस्तार पर लगातार निवेश और नए शहरों में एंट्री के जरिए स्पष्ट दिख रहा है।

ब्रोकरेज ने कहा कि इससे हाल की तिमाहियों में ब्लिंकइट की बाजार में लीडरशिप और मजबूत हुई है, जिससे ग्रोथ और मार्जिन में बढ़ोतरी हुई है। अब उम्मीद है कि क्विक कॉमर्स के लिए ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) ग्रोथ वित्त वर्ष 2026 में 123% और वित्त वर्ष 2025 में 57% होगी।

सिटी को एटर्नल के फूड डिलीवरी बिजनेस में स्थिर रुझान की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 में मार्जिन क्रमशः 4.3% और 4.5% रह सकता है।

स्विगी को लेकर सिटी का कहना है कि कंपनी के फूड डिलीवरी GOV में पिछली तिमाही यानि जुलाई—सितंबर 2025 में सालाना आधार पर 19%, रेवेन्यू में 21% की वृद्धि हुई। योगदान बढ़कर 7.6% हो गया, जबकि एडजस्टेड EBITDA मार्जिन पिछले 2.8% रहा।

स्विगी के क्विक कॉमर्स बिजनेस के लिए GOV में सालाना आधार पर 106% और रेवेन्यू में 111% की वृद्धि हुई। स्विगी का कुल रेवेन्यू सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 64% बढ़ा, जबकि एडजस्टेड EBITDA लॉस कम होकर ₹760 करोड़ रह गया। रैपिडो में हिस्सेदारी बिक्री के बाद कैश सरप्लस ₹6800 करोड़ है।

स्विगी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 92.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 6 महीने में 28 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

एटर्नल का शेयर 6 महीनों में 63 प्रतिशत और 3 महीनों में 30 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 94.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 3.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Story continues below Advertisement

एटर्नल के शेयरों पर कवरेज करने वाले एनालिस्ट्स में से 28 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है। वहीं 4 ने 'सेल' रेटिंग दी है। स्विगी के ​मामले में 20 एनालिस्ट्स ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है। 2 ने 'होल्ड' और 4 ने 'सेल' कॉल जारी की है।