Atlantaa Ltd | मौजूदा भाव ₹46.64 (+19.99%): कंपनी ने 2,485 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के लिए इरकॉन इंटरनेशनल के साथ एक समझौता किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में EPC मोड के जरिए महाराष्ट्र में भंडारा-गढ़चिरौली एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण शामिल है। शेयर अपर सर्किट पर बंद हुआ है।
Jain Resource Recycling Ltd | मौजूदा भाव ₹318.25 (+19.98%): कंपनी 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। शेयर BSE पर 14.33 प्रतिशत बढ़त के साथ 265.25 रुपये और NSE पर 14.24 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 265.05 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में तेजी और बढ़ी।
Sun TV Network Ltd | मौजूदा भाव ₹602.10 (+15.33%): जबरदस्त खरीद के चलते शेयर की कीमत में बंपर उछाल दिखा। दिन में यह बीएसई पर पिछले बंद भाव से 18 प्रतिशत उछलकर 617.05 रुपये के हाई तक चला गया।
RateGain Travel Technologies Ltd | मौजूदा भाव ₹692.50 (+7.47%): कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी के जरिए हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर फोकस्ड एक अग्रणी AI-संचालित MarTech कंपनी, सोजर्न इंक. का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया है।
Tata Motors Ltd | मौजूदा भाव ₹718.15 (+5.54%): टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो रहा है। इसके बाद पहले से लिस्टेड कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड हो जाएगा। वहीं कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का नाम टाटा मोटर्स लिमिटेड रहेगा और इसे अलग से लिस्ट कराया जाएगा। वर्तमान में लिस्टेड टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स नई एंटिटी के शेयरों के हकदार होंगे। पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
BMW Ventures Ltd | मौजूदा भाव ₹76 (-5.00%): कंपनी 1 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई। शेयर BSE पर 19.19 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 80 रुपये और NSE पर 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 78 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह लिस्टिंग प्राइस से और 5 प्रतिशत टूटा और 76 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया।
JSW Holdings Ltd | मौजूदा भाव ₹15474.10 (-5.00%): शेयर में बिकवाली का जबरदस्त दबाव दिखा। 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह लोअर सर्किट में बंद हुआ। मार्केट कैप 17100 करोड़ रुपये पर आ गया है।
NLC India Ltd | मौजूदा भाव ₹276.80 (-3.05%): इस शेयर में बिकवाली का दबाव दिखा। दिन में कीमत बीएसई पर 3.27 प्रतिशत तक टूटकर 276.15 रुपये के लो तक गई। कंपनी का मार्केट कैप 38300 करोड़ रुपये रह गया है।
Metro Brands Ltd | मौजूदा भाव ₹1278 (-1%): HDFC सिक्योरिटीज इंस्टीट्यूशल इक्विटीज ने इस शेयर के लिए 'सेल' रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस रिवाइज करके 1050 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
NIBE Ltd | मौजूदा भाव ₹1450.00 (-1.56%): एजिस इनवेस्टमेंट फंड ने NIBE में 2,77,877 शेयर 1,451 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं। इन्हें वीनस इनवेस्टमेंट्स वीसीसी- वीनस स्टेलर फंड ने 40.3 करोड़ रुपये में खरीदा है।