Get App

दिवाली पर RBL Bank समेत इन 10 शेयरों में दिखी जोरदार हलचल; 5 स्टॉक्स ने लगाई 16% तक छलांग

Gainers & Losers Today: टायर कंपनी सिएट का शेयर 12 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ। RBL Bank ने 9 प्रतिशत की तेजी देखी। वहीं तेजस नेटवर्क्स और Avantel के शेयर 8 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए

Edited By: Ritika Singh
अपडेटेड Oct 20, 2025 पर 17:44
दिवाली पर RBL Bank समेत इन 10 शेयरों में दिखी जोरदार हलचल; 5 स्टॉक्स ने लगाई 16% तक छलांग

South Indian Bank Ltd | मौजूदा भाव ₹37.80 (+15.74%): कंपनी ने 16 अक्टूबर को तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसका असर सोमवार को भी शेयरों में अच्छी खरीद के तौर पर दिखा। सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.2% बढ़कर ₹351 करोड़ हो गया। शुद्ध ब्याज आय 8.3% घटकर ₹809 करोड़ रही। ग्रॉस NPA गिरकर 2.93% और नेट NPA कम होकर 0.56% पर आ गया।

DCB Bank Ltd | मौजूदा भाव ₹145.60 (+13.04%): बैंक ने शुक्रवार को तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसका पॉजिटिव इंपैक्ट सोमवार को शेयर पर दिखा। सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18.29% बढ़कर ₹183.91 करोड़ रहा। कुल इनकम 13.30% बढ़कर ₹2008.84 करोड़ और शुद्ध ब्याज आय 17.09% प्रतिशत बढ़कर ₹596 करोड़ रही।

Ceat Ltd | मौजूदा भाव ₹4201.55 (+12.55%): कंपनी ने पिछले कारोबारी दिन यानि कि शुक्रवार को जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान सिएट का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 54% बढ़कर ₹186 करोड़ रहा। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 14% बढ़कर ₹3773 करोड़ हो गया।

RBL Bank Ltd | मौजूदा भाव ₹326.85 (+9.13%): बैंक में अमीरात एनबीडी बैंक 60% हिस्सेदारी खरीदकर 3 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है। उम्मीद है कि यह निवेश अगले साल जून तक पूरा हो जाएगा। आरबीएल बैंक भारत में एनबीडी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी के साथ विलय करेगा और सौदे के बाद एक लिस्टेड फॉरेन बैंक सब्सिडियरी बन जाएगा। आरबीएल बैंक का सितंबर ​2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20% गिर गया।

AU Small Finance Bank Ltd | मौजूदा भाव ₹865.45 (+9.03%): बैंक का सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2% घटकर ₹561 करोड़ रहा। शुद्ध ब्याज आय 9% बढ़कर ₹2144 करोड़ रही। कुल जमा 21% बढ़कर ₹1.32 लाख करोड़ से अधिक रही।

Tata Investment Corporation Ltd | मौजूदा भाव ₹804.05 (-9.64%): शेयर दिन में पिछले बंद भाव से 10% तक गिरकर ₹800 के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप ₹40600 करोड़ से ज्यादा है। कंपनी ​27 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है।

Tejas Networks Ltd | मौजूदा भाव ₹539.40 (-8.59%): कंपनी ने लगातार तीसरी तिमाही में घाटा दर्ज किया है। सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध घाटा ₹307.17 करोड़ रहा। एक साल पहले कंपनी मुनाफे में थी। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 90.7% कम होकर सितंबर 2025 तिमाही में ₹261.37 करोड़ रहा।

Avantel Ltd | मौजूदा भाव ₹174.50 (-8.40%): कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 81.39% गिरकर ₹4.26 करोड़ पर आ गया। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 28.42% गिरकर ₹55.41 करोड़ रह गया। इसके चलते शेयर में बिकवाली का दबाव रहा।

Tanla Platforms Ltd | मौजूदा भाव ₹634.85 (-5.93%): कंपनी का रेवेन्यू सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 7.8% बढ़कर ₹1078 करोड़ हो गया। कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 3.8% घटकर ₹125 करोड़ रहा। EBITDA 1.9% बढ़कर ₹178.3 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन घटकर 16.5% रह गया। तिमाही नतीजों के चलते शेयर में बिकवाली हुई।

UTI Asset Management Company Ltd | मौजूदा भाव ₹1339.00 (-4.55%): सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 23% की गिरावट आई। कर्मचारी लागत 23% बढ़ने से EBITDA मार्जिन लगभग 1980 बेसिस पॉइंट घट गया। शुद्ध मुनाफा घटकर ₹132 करोड़ रह गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें