Get App

शेयर बाजार लगातार 8वें दिन टूटा, फिर भी Tata Investment Corp समेत 5 शेयर 20% तक उछले, कौन रहा टॉप का लूजर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका के बाहर बनी हर फिल्म पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। इस ऐलान के चलते भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिखी। Tata Capital के 6 अक्टूबर को खुल रहे IPO को देखते हुए Tata Investment Corp के शेयरों में जबरदस्त खरीद हुई

Edited By: Ritika Singh
अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 16:27
शेयर बाजार लगातार 8वें दिन टूटा, फिर भी Tata Investment Corp समेत 5 शेयर 20% तक उछले, कौन रहा टॉप का लूजर

Tata Investment Corp | मौजूदा भाव ₹10403.55 (+17.71%): दिन में शेयर ने बीएसई पर 52 वीक का नया हाई 10606.10 रुपये क्रिएट किया। इसके साथ ही अपर सर्किट भी हिट किया लेकिन सर्किट नहीं लगा। तेजी की प्रमुख वजह रही Tata Capital का 6 अक्टूबर को खुल रहा IPO। कंपनी में टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्प की हिस्सेदारी 2.1 प्रतिशत है। IPO में टाटा संस शेयर बिक्री कर रही है। इसकी टाटा इनवेस्टमेंट में 68.51% और टाटा कैपिटल में 88.6% हिस्सेदारी है।

IFGL Refractories Ltd | मौजूदा भाव ₹294.90 (+18.91%): जबरदस्त खरीद से शेयर दिन में बीएसई पर 20 प्रतिशत उछलकर 297.60 रुपये के हाई तक गया। इसके साथ ही शेयर ने अपर प्राइस बैंड हिट किया लेकिन सर्किट नहीं लगा।

National Aluminium Company Ltd | मौजूदा भाव ₹213.95 (+4.85%): सरकारी एल्यूमीनियम कंपनी का शेयर अच्छी खरीद के चलते बीएसई पर दिन में 5.5 प्रतिशत तक बढ़कर 215.40 रुपये के हाई तक गया। शेयर में खरीद बढ़ने की कोई बड़ी और ठोस वजह नहीं दिखी।

Aptus Pharma | मौजूदा भाव ₹84.84 (+5.00%) | मंगलवार को शेयर ने स्टॉक मार्केट में डेब्यू किया। लिस्टिंग 15% बढ़त के साथ हुई। इसके बाद यह और 5 प्रतिशत उछला और अपर सर्किट लग गया। शेयर आईपीओ प्राइस से 21.20% मजबूत होकर बंद हुआ है।

Jammu & Kashmir Bank Ltd | मौजूदा भाव ₹104.98 (+4.49%): एक दिन पहले खबर आई थी कि बैंक ने जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ एक MoU साइन किया है। यह MoU इसलिए किया गया है ताकि बैंक की ओर से जमा किए गए पेंशन क्लेम्स का रीइंबर्समेंट वक्त से हो सके।

Solarworld Energy Solutions | मौजूदा भाव ₹323.20 (-16.92%): शेयर की 30 सितंबर को बीएसई पर एनएसई पर लिस्टिंग हुई। शुरुआत 11 प्रतिशत प्रीमियम के साथ हुई। लेकिन फिर यह लिस्टिंग प्राइस से लगभग 17 प्रतिशत टूट गया। आईपीओ प्राइस से लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ।

Jaro Institute of Technology Management and Research | मौजूदा भाव ₹745.05 (-16.29%): इस शेयर में भी मंगलवार से ट्रेडिंग शुरू हुई है। लिस्टिंग फ्लैट नोट पर हुई थी। बाद में शेयर 16.29% टूटकर बंद हुआ।

Man Industries (India) Ltd | मौजूदा भाव ₹363.25 (-10.60%): SEBI ने कंपनी और उसके 3 शीर्ष अधिकारियों को शेयर बाजार में भाग लेने पर 2 साल तक रोक लगा दी है। इसमें कंपनी के चेयरमैन रमेश मंसुखानी, मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल मंसुखानी और पूर्व चीफ फाइनेंस ऑफिसर अशोक गुप्ता शामिल हैं।

KPIT Technologies Ltd | मौजूदा भाव ₹1089.85 (-9.89%): बिकवाली के दबाव के बीच शेयर ने पिछले एक साल का सबसे खराब दिन देखा। शेयर पिछले 8 में से 7 कारोबारी सेशंस में गिरा है और इस दौरान 20% कमजोर हुआ है।

Prime Focus Ltd | मौजूदा भाव ₹175.95 (-4.99%): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका के बाहर बनी हर फिल्म पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप के इस ऐलान का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर भी असर पड़ सकता है। इसके चलते भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिखी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें