कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस स्कूटर के 'वीडा वी1 प्लस (Vida V1 plus)' और 'विडा वी1 प्रो (Vida V1 Pro)' नाम से दो मॉडल पेश किए है। इन मॉडल की शोरूम कीमत क्रमशः 1.45 लाख रुपये और 1.59 लाख रुपये है।
हीरो मोटोकॉर्प ने दावा किया है कि Vida V1 plus एक बार चार्ज होने के बाद 143 किलोमीटर तक चल सकता है, जबकि Vida V1 Pro मॉडल 165 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। Hero Vida V1 को सबसे पहले दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने एक बयान नें बताया कि देश के अन्य शहरों में पहुंचने से पहले बेंगलुरु, दिल्ली और जयपुर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू होगी। बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि डिलिवरी दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी।
कंपनी ने बताया कि इस ई-स्कूटर्स की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगा। कंपनी के वीडा वी1 स्कूटर का घरेलू मार्केट में सीधा मुकाबला Bajaj Chetak, TVS iQube, Ather Energy, Hero Electric और Ola Electric से होगा।
कंपनी ने इसके साथ ही Vida प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को Vida सेवाएं मुहैया कराएगी और Vida चार्जिंग नेटवर्क खोजने में भी मदद करेगी। Vida के दोनों वेरिएंट में ग्राहकों 7-इंच की टच स्क्रीन, कीलेस कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल, SOS अलर्ट और जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे।
कंपनी ने दोनों वेरिएंट में फास्ट चार्जिंग दिया है, जो 1.2 किमी प्रति मिनट की रफ्तार के साथ आती है। संभावित ग्राहक Hero Vida V1 की 3 दिनों की टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं।
दोनों वेरिएंट में ग्राहकों को पोर्टबल बैटरी मिलेगा। इसक मतलब है कि वे स्कूटर्स की बैटरी को निकालकर अपने घर में भी चार्ज कर सकते हैं। Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ग्राहकों को तीन राइड मोड मिलेंगे। इसमें इको, राइड और स्पोर्ट्स मोड शामिल है।
इसके अलावा ग्राहक को अपनी सुविधानुसार एक कस्टम मोड का विकल्प भी मिलेगा। हीरो मोटोकॉर्प के MD और CEO डॉ. पवन मुंजाल ने कहा कि इस प्रोडक्ट के लॉन्च में देरी हुई क्योंकि वे "एक सही प्रोडक्ट उतारना चाहते थे।"