मारुति की पॉपुलर डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल कई बेहतरीन फीचर के साथ भारत में आज यानी 11 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है। (image source: carwale)
मारुति की पॉपुलर डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल कई बेहतरीन फीचर के साथ भारत में आज यानी 11 नवंबर को लॉन्च कर दिया गया है। (image source: carwale)
कंपनी ने इस नई सेडान कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। न्यू जनरेशन डिजायर में बहुत कुछ मिलेगा खास (image source: carwale)
सामने आई तस्वीरों के अनुसार, आगे की तरफ इसमें हॉरिजोंटल स्लैट्स के साथ बड़ी ग्रिल और स्लिम LED,DRLs दी जाएंगी जो इसे एकदम फ्रेश लुक देगी। साइड प्रोफाइल पर इसमें सबसे बड़ा बदलाव नए अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेगा। (image source: carwale)
डिजायर न्यू मॉडल में सिंगल पेन सनरूफ मिलेगा। बतया जा रहा है कि इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर भी मौजूद हैं। (image source: carwale)
2024 मारुति डिजायर कार में नया जेड सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे। (image source: carwale)
नई मारुति डिजायर की कीमत 7 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला 2025 होंडा अमेज, टाटा टिगोर, और हुंडई ऑरा से रहेगा।(image source: carwale)