Get App

Royal Enfield Goan Classic 350: रेट्रो स्टाइल, दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स का है परफेक्ट कॉम्बो

रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल क्लासिक 350 का नया गोवन क्लासिक 350 बॉबर मॉडल पेश कर दिया है, जो कि कई मायनों में खास है। यह बाइक शनिवार को गोवा में Motoverse 2024 में लॉन्च की जायेगी।

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 17:35
Story continues below Advertisement
Royal Enfield Goan Classic 350 को इसके लॉन्च से पहले पेश कर दिया गया है। यह बाइक शनिवार को गोवा में Motoverse 2024 में लॉन्च की जायेगी। (image source: google)

New Goan Classic 350 रॉयल एनफील्ड की पांचवीं मोटरसाइकिल है जो जे-सीरीज प्लेटफॉर्म और इसके साथ जुड़े 349cc इंजन का इस्तेमाल करती है। इसी इंजन और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल क्लासिक 350, बुलेट 350, मेटियोर 350 और हंटर 350 में भी किया जाता है। (image source: google)

गोवा क्लासिक 350 की कीमत बाकी सभी मॉडलों से ज्यादा होने की उम्मीद है क्योंकि इसे एक प्रीमियम लाइफस्टाइल मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया गया है। (image source: google)

Royal Enfield Goan Classic 350 इसमें यू-आकार के मिनी एप हैंडलबार, व्हाइटवॉल ट्यूबलेस टायरों के साथ स्पोक व्हील्स, लोअर्ड सिंगल सीट सेटअप, छोटा फ्रंट फेंडर, स्विंगआर्म से जुड़ा रियर फेंडर और स्लैश-कट एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। जो इसे बाकी मॉडलों से अलग बनाते हैं।(image source: google)

Royal Enfield Goan Classic 350 में कंपनी का पुराना और भरोसेमंद 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।(image source: google)

गोयन क्लासिक 350 में एक ट्विन डाउंट्यूब स्पाइन फ्रेम है जो 41 मिमी के पारंपरिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्स के सेट पर सस्पेंडेड है। ब्रेकिंग ड्यूटीज को दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स द्वारा सपोट मिलता है और बाइक में ABS है जो ब्रेक लेने में सहायता करता है।(image source: google)

New Goan Classic 350 को रॉयल एनफील्ड ने चार परफेक्ट कलर में पेश किया है। इसमें रेव रेड, ट्रिप टील, पर्पल हेज और शेक ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं।