Post Office Scheme: आजादी के बाद से देश की सर्विस कर रहा भारतीय डाक विभाग अब अपने सिस्टम को और स्मार्ट और डिजिटल बना रहा है।
आईटी सिस्टम में बड़ा सुधार
भारतीय डाक विभाग अपने आईटी सिस्टम में बड़ा बदलाव कर रहा है ताकि ग्राहकों को तेज और बेहतर सर्विस मिल सके।
अब पोस्ट ऑफिस में UPI पेमेंट की सुविधा
नई तकनीक के तहत अब पोस्ट ऑफिस में UPI से पेमेंट की सुविधा मिलेगी। इससे स्पीड पोस्ट बुकिंग और अन्य सर्विस आसान होंगी।
86,000 पोस्ट ऑफिस हुए अपग्रेड
अब तक देशभर के 86,000 से ज्यादा पोस्ट ऑफिसों में यह नया सिस्टम लागू किया जा चुका है।
मिलेगा आसान और स्मार्ट इंटरफेस
नई प्रणाली से ग्राहकों को यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस मिलेगा, जिससे पोस्ट बुकिंग और ट्रैकिंग अब और सरल हो जाएगी।
OTP आधारित डिलीवरी
पोस्ट की डिलीवरी अब OTP आधारित होगी, जिससे सुरक्षा और सही व्यक्ति तक पहुंच तय की जा सकेगी।
DIGIPIN सर्विस की शुरुआत
अब पारंपरिक पिन कोड की जगह DIGIPIN सर्विस शुरू की गई है, जिससे लोकेशन की डिजिटल पहचान और भी सटीक होगी।
डिजिटल पेमेंट से स्पीड पोस्ट बुकिंग
ग्राहक अब डिजिटल पेमेंट करके स्पीड पोस्ट की बुकिंग कर सकेंगे। समय और झंझट दोनों की बचत होगी।
हवाई जहाज में पोस्ट बैग्स के लिए रिजर्व जगह
डाक विभाग एयरलाइंस के साथ मिलकर यह योजना बना रहा है कि पैसेंजर फ्लाइट्स के कार्गो सेक्शन में मेल बैग्स के लिए जगह रिजर्व की जाए।