Credit Cards

अगस्त में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 10 डेस्टिनेशन, अभी करा लें बुकिंग

अगस्त का महीना भारत में मॉनसून का जादू लेकर आता है। हरियाली, झरने, ठंडी फिजाएं और ट्रैवल का बेहतरीन मौका। अगर आप भी इस मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं भारत की 10 ऐसी शानदार जगहें, जो अगस्त में अपनी सबसे खूबसूरत रूप में होती हैं

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 16:47
Story continues below Advertisement
भारत की 10 ऐसी शानदार जगहें, जो अगस्त में अपनी सबसे खूबसूरत रूप में होती हैं।

1. वायनाड, केरल
हरियाली से ढका वायनाड अगस्त में जन्नत बन जाता है। मीणमुट्टी और सूचिपारा झरने पूरे जोश में बहते हैं। एडक्कल गुफाओं तक ट्रैक करें और पुकोडे झील के किनारे सुकून पाएं। यहां पेड़ पर बने घरों में रहना अनोखा अनुभव है।

2. वैली ऑफ फ्लॉवर्स, उत्तराखंड
अगस्त में ये घाटी फूलों की चादर ओढ़ लेती है। 300 से ज्यादा फूलों की प्रजातियाँ खिलती हैं। गोविंदघाट से ट्रैकिंग शुरू होती है और हेमकुंड साहिब जाकर एक आध्यात्मिक अनुभव भी जुड़ता है।

3. चिकमगलूर, कर्नाटक
कॉफी की खुशबू से महकती चिकमगलूर की वादियाँ अगस्त में और भी हसीन हो जाती हैं। मल्लयनगिरी पीक तक ट्रैक करें और हेब्बे-झारी वॉटरफॉल्स का लुत्फ उठाएं।

4. उदयपुर, राजस्थान
बारिश में झीलों की नगरी उदयपुर और भी रोमांटिक हो जाती है। झील पिछोला में बोटिंग करें, सिटी पैलेस घूमें और मानसून पैलेस से सूरज डूबता देखें।

5. पुदुचेरी
हल्की फुहारों के बीच फ्रेंच गलियों में घूमना हो तो पुदुचेरी आइए। रॉक बीच की वॉक, ऑरोविले का दर्शन और तमिल-फ्रेंच खाना यहां की जान है।

6. शिलॉन्ग, मेघालय
बरसात में शिलॉन्ग हरियाली और झरनों से भर जाता है। एलीफेंट फॉल्स देखें, उमियम झील में बोटिंग करें और चेरापूंजी की ओर सड़क यात्रा करें।

7. लोनावला, महाराष्ट्र
मुंबई-पुणे वालों के लिए अगस्त की वीकेंड ट्रिप का बेस्ट ऑप्शन। राजमाची किला, भुशी डैम और टाइगर पॉइंट इस मौसम में सबसे खूबसूरत लगते हैं।

8. कूर्ग, कर्नाटक
कॉफी बगानों, जलप्रपातों और शांत रेनफॉरेस्ट के लिए कूर्ग आइडियल है। अगस्त में एबी और इरुप्पु फॉल्स का मजा लें और बरापोले नदी में राफ्टिंग करें।

9. तवांग, अरुणाचल प्रदेश
भीड़ से दूर सुकून चाहिए तो तवांग जरूर जाएं। तवांग मठ, सेला पास और माधुरी झील जैसी जगहें आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी।

Story continues below Advertisement

10. मुन्नार, केरल
अगस्त में मुन्नार की चाय बागान, कुंडला झील और अनामुडी पीक जैसी जगहें ताजगी से भर देती हैं। ये जगह मॉनसून फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है।