Get App

क्या आपको बनवाना है क्रेडिट कार्ड? यहां जानिए कैसे करना होगा अप्लाई

क्रेडिट कार्ड लेना सिर्फ एक प्लास्टिक कार्ड हासिल करना नहीं है। ये आपकी फाइनेंशियल आजादी की चाबी भी हो सकता है। बशर्ते आप इसके पीछे की पूरी कहानी जानते हों! क्या आपको पता है कि सिर्फ अच्छी सैलरी ही काफी नहीं, बल्कि एक शानदार CIBIL स्कोर भी जरूरी होता है? अगर आप सोच रहे हैं कि कैसे पाएं कार्ड, कितना होना चाहिए स्कोर और कहां चेक करें रिपोर्ट, तो इन स्लाइड्स को फॉलो करें

MoneyControl News
अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 17:04
क्या आपको बनवाना है क्रेडिट कार्ड? यहां जानिए कैसे करना होगा अप्लाई

क्या आपको चाहिए क्रेडिट कार्ड?
क्रेडिट कार्ड ना सिर्फ खर्चों को आसान बनाता है, बल्कि आपकी क्रेडिट प्रोफाइल और लोन एलिजिबिलिटी भी मजबूत करता है। समय पर बिल चुकाकर अच्छा CIBIL स्कोर भी बनाया जा सकता है।

सैलरी का रहता है इंतजार?
जब सैलरी आने में वक्त हो, तब क्रेडिट कार्ड आपकी सेविंग्स पर बोझ कम करता है। आप बाद में पेमेंट कर सकते हैं, जिससे फाइनेंशियल टेंशन घटती है। क्रेडिट कार्ड आपकी जिंदगी को आसान बना सकता है।

CIBIL स्कोर क्या होता है और क्यों जरूरी है?
CIBIL स्कोर एक तीन अंकों की संख्या है जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाती है। यह स्कोर जितना बेहतर होगा, आपके लिए लोन और कार्ड लेना उतना ही आसान होगा।

क्रेडिट कार्ड पाने के लिए कितना होना चाहिए CIBIL स्कोर?
अधिकतर बैंकों के अनुसार, 750 से 900 के बीच का स्कोर आदर्श माना जाता है। अगर स्कोर 700 से ऊपर है, तो भी आपको कार्ड मिलने की अच्छी संभावना रहती है।

CIBIL स्कोर कहां और कैसे चेक करें? जानें आसान तरीका
आप अपना स्कोर CIBIL की वेबसाइट (www.cibil.com) पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

वेबसाइट खोलें और सब्सक्रिप्शन चुनें
CIBIL की वेबसाइट खोलें → ‘Get Your CIBIL Score’ पर क्लिक करें → अपनी जरूरत के मुताबिक कोई एक प्लान चुनें।

जरूरी डिटेल्स भरें
अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, पता, ID प्रूफ और जन्मतिथि जैसी जानकारी भरनी होगी।

पेमेंट करें और पहचान करें
फॉर्म भरने के बाद पेमेंट पेज पर जाएं और जरूरी राशि भरें। इसके बाद आपकी पहचान वेरीफाई की जाएगी।

मिलेगी पूरी रिपोर्ट ईमेल पर
सारी प्रक्रिया पूरी होने पर आपको आपकी CIBIL रिपोर्ट रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दी जाएगी। अब आप समझदारी से क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें