2025 में सिर्फ बैंक में पैसा रखने से आप अमीर नहीं बन सकते। महंगाई आपकी जमा पूंजी को धीरे-धीरे खा रही है। अब समय है सोच बदलने की।
SBI, HDFC, ICICI जैसे बड़े बैंक सेविंग अकाउंट पर सिर्फ 2.5% से 2.75% ब्याज देते हैं। यानी 1 लाख रुपये पर सिर्फ 200–250 रुपये सालाना ब्याज।
भारत में महंगाई दर करीब 6% है। अगर आपको सिर्फ 2.7% ब्याज मिल रहा है, तो असल में आपका पैसा हर साल 3% तक घट रहा है।
पैसा अगर सेविंग अकाउंट में पड़ा है और काम नहीं कर रहा, तो ये वैसा ही है जैसे किसी कर्मचारी को बिना काम के सैलरी दी जाए। यानी नुकसान।
सेविंग अकाउंट में सिर्फ 3 से 6 महीने के जरूरी खर्च जितना पैसा रखें। बाकी रकम को स्मार्ट तरीके से निवेश करें।
क्या हैं सेविंग अकाउंट से बेहतर विकल्प?
लिक्विड म्यूचुअल फंड: लगभग 6.9% रिटर्न
शॉर्ट टर्म डेट फंड: थोड़ा ज्यादा रिटर्न
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD): कंजर्वेटिव निवेशकों के लिए
लिक्विड फंड क्यों बेहतर हैं?
लिक्विड फंड्स में पैसा 1-2 दिन में मिल जाता है, टैक्स में भी राहत है और रिटर्न सेविंग अकाउंट से कहीं बेहतर – लगभग 6.3% से ज्यादा।
छोटी रकम से कैसे बनाएं बड़ा फंड?
500 रुपये महीने से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। सही जगह और धैर्य के साथ लगाया गया पैसा भविष्य में बड़ा फंड बन सकता है।
सेविंग अकाउंट जरूरी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पैसा वहां रखना बेवकूफी है। समझदारी से निवेश करें और अपने पैसों को भी अपने लिए काम पर लगाएं।