अब 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के हर सीनियर सिटिजन को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
अब 70 साल से ऊपर हर सीनियर सिटिजन को मिलेगा 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज।
स्कीम का नाम – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)।
कौन है पात्र? – सिर्फ एक शर्त: उम्र 70 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
आधार जरूरी – उम्र की गिनती सिर्फ आधार कार्ड पर दर्ज जन्मतिथि से होगी।
कैशलेस इलाज – देशभर के पैनल हॉस्पिटल्स में बिना पैसा दिए इलाज की सुविधा।
कैसे करें आवेदन? – वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in या आयुष्मान ऐप से रजिस्ट्रेशन।
अलग कार्ड मिलेगा – 70+ सीनियर सिटिजन के लिए अलग आयुष्मान कार्ड जारी होगा।
तुरंत इलाज – रजिस्ट्रेशन होते ही उसी दिन से इलाज शुरू कर सकते हैं, कोई वेटिंग नहीं। अगर आपके पास CGHS है तो आपको एक स्कीम चुननी होगी।