Get App

FD पर होगी तगड़ी कमाई, ये 6 स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज

FD interest rates India: स्मॉल फाइनेंस बैंक FD पर बड़े बैंकों से ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं। जानिए कौन सा स्मॉल फाइनेंस बैंक FD पर सबसे अधिक ब्याज दे रहा है, ताकि आपको निवेश करने में आसानी हो।

Edited By: Suneel Kumar
अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 14:45
FD पर होगी तगड़ी कमाई, ये 6 स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज

1. Jana Small Finance Bank
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 1-3 साल की FD पर सबसे ज्यादा 7.77% ब्याज दे रहा है। 1 लाख रुपये के FD पर सालाना रिटर्न ₹7,770 होगा। यह दरें फिलहाल SFBs में टॉप पर हैं।

2. Suryoday Small Finance Bank
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.75% का आकर्षक रिटर्न ऑफर करता है। 1 लाख की FD पर एक साल में आपको ₹7,750 का ब्याज मिलेगा। यह बैंक निवेशकों के लिए दूसरा सबसे अच्छा विकल्प है।

3. Utkarsh Small Finance Bank
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 1-3 साल की FD पर 7.65% की दर से ब्याज देता है। 1 लाख रुपये निवेश करने पर सालाना ₹7,650 रिटर्न मिलेगा। शॉर्ट-टर्म निवेश चाहने वालों के लिए यह बढ़िया विकल्प है।

4. Equitas Small Finance Bank
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक भी अच्छी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 1-3 साल की एफडी पर यहां 7.6% ब्याज मिलता है। यानी 1 लाख रुपये पर सालाना ₹7,600 की कमाई होगी।

5. ESAF Small Finance Bank
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का रिटर्न भी इक्विटास के बराबर है। यहां 1-3 साल की एफडी पर 7.6% ब्याज दिया जाता है। इसका मतलब है कि 1 लाख की एफडी पर ₹7,600 का फायदा मिलेगा।

6. Ujjivan Small Finance Bank
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 1-3 साल की एफडी पर 7.45% ब्याज ऑफर करता है। 1 लाख रुपये पर सालाना रिटर्न ₹7,450 होगा। यह बैंक भी निवेशकों को लुभाने में पीछे नहीं है।

Suneel Kumar

मनीकंट्रोल में चीफ सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे सुनील कुमार 2017 से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हैं। इन्हें बिजनेस से जुड़ी चीजें लिखना और पढ़ना पसंद है। साथ ही, इन्हें साइंस, टेक्नोलॉजी और क्रिकेट में भी दिलचस्पी है। सुनील ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। इनसे Suneel.Kumar@nw18.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Tags: #FD #savings

First Published: Sep 02, 2025 2:45 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें