Credit Cards

1 साल की करानी है FD, इन 10 बैंकों में मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज

Highest FD Interest Rates: इन बैंकों में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के साथ-साथ सरकारी बैंक भी शामिल हैं। सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत सालाना तक की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। वहीं 60 साल से कम के लोगों के लिए 7 प्रतिशत तक का ब्याज है

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 16:13
Story continues below Advertisement
बैंक में FD कराना आज भी कई लोगों के लिए सेविंग्स का पहला ऑप्शन बना हुआ है। इसकी एक वजह यह है कि जरूरत पड़ने पर इसमें से आसानी से पैसे निकाले जा सकते हैं। FD में भी 1 साल की FD एक पॉपुलर ऑप्शन है क्योंकि अक्सर लोग 5 या 10 साल के लॉन्ग टर्म पीरियड के लिए पैसे फंसाने की इच्छा नहीं रखते हैं।

अगर आप भी बैंक में 1 साल की FD कराने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे बैंकों के ऑप्शन लेकर आए हैं, जो FD पर सबसे ज्यादा ब्याज की पेशकश कर रहे हैं। इनमें प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के साथ-साथ सरकारी बैंक भी शामिल हैं।

Bandhan Bank: 3 करोड़ रुपये तक की रिटेल FD के मामले में ब्याज दर 7 प्रतिशत सालाना है। सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत सालाना का ब्याज मिल रहा है।

DCB Bank: इसमें रिटेल FD पर 1 साल के पीरियड के लिए ब्याज 6.90 प्रतिशत सालाना है। सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.15 प्रतिशत सालाना है।

IndusInd Bank: इसमें 3 करोड़ रुपये तक की रिटेल FD के मामले में 1 साल के पीरियड के लिए ब्याज 6.75 प्रतिशत सालाना है। सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.25 प्रतिशत सालाना है।

Yes Bank: इस बैंक में रिटेल FD पर पर ब्याज दर 6.65 प्रतिशत सालाना है। सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.15 प्रतिशत सालाना है।

Union Bank of India और Central Bank of India: 3 करोड़ रुपये तक की रिटेल FD पर ब्याज 6.40 प्रतिशत सालाना है। ​सीनियर सिटीजन को 6.90 प्रतिशत सालाना का ब्याज दिया जा रहा है।

SBI, PNB, HDFC Bank और ICICI Bank: यहां रिटेल FD पर ब्याज 1 साल के पीरियड के लिए 6.25 प्रतिशत सालाना है। सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 6.75 प्रतिशत सालाना है। PNB में सुपर सीनियर सिटीजन यानि कि 80 साल से ज्यादा के लोगों के लिए ब्याज 7.05 प्रतिशत सालाना है।

Indian Bank: 3 करोड़ रुपये तक की रिटेल FD पर 6.10 प्रतिशत सालाना के ब्याज की पेशकश की जा रही है। सीनियर सिटीजन के लिए रेट 6.60 प्रतिशत सालाना है।