Get App

भारत के 8 फेमस आध्यात्मिक गुरु, जानिये कितनी है नेटवर्थ

भारत में आध्यात्मिक गुरुओं का प्रभाव सिर्फ धर्म तक सीमित नहीं है। योग, मेडिटेशन और सोशल वर्क के जरिए कई गुरुओं ने न सिर्फ बड़ा नाम बनाया, बल्कि अपनी संस्थाओं और आश्रमों के जरिए करोड़ों की संपत्ति भी खड़ी की। आइए जानते हैं देश के प्रमुख गुरुओं और उनकी नेटवरथ के बारे में..

MoneyControl News
अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 13:35
भारत के 8 फेमस आध्यात्मिक गुरु, जानिये कितनी है नेटवर्थ

सद्गुरु जग्गी वासुदेव
ईशा फाउंडेशन के फाउंडर
योग, शिक्षा और पर्यावरण के लिए काम
अनुमानित नेटवर्थ: 18 करोड़ रुपये

श्री श्री रविशंकर
द आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के फाउंडर
शांति और मानवता के लिए पहचाने जाते हैं
अनुमानित नेटवर्थ: 1000 करोड़ रुपये

बाबा रामदेव
योग गुरु और पतंजलि आयुर्वेद के सह-फाउंडर
भारत की वेलनेस इंडस्ट्री को नया आकार दिया
अनुमानित नेटवर्थ: 1600 करोड़ रुपये

माता अमृतानंदमयी (अम्मा)
अमृतानंदमयी ट्रस्ट की प्रमुख
करुणा और सेवा के लिए विश्वभर में फेमस
अनुमानित नेटवर्थ: 1500 करोड़ रुपये

अवधूत शिवानंद जी
शिवयोग के फाउंडर
मेडिटेशन और सामाजिक विकास कार्यों में सक्रिय
अनुमानित नेटवर्थ: 43 करोड़ रुपये

डॉ पॉल दिनाकरण
जीसस कॉल्स मिनिस्ट्री के प्रमुख
करुण्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चांसलर
अनुमानित नेटवर्थ: 45 करोड़ रुपये

गुरमीत राम रहीम सिंह
1990 से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख
दलितों और हरिजनों में बड़ा प्रभाव
अनुमानित नेटवर्थ: 1455 करोड़ रुपये

स्वामी नित्यानंद
नित्यानंद ध्यानपीठम के फाउंडर
कई देशों में आश्रम और गुरुकुल
अनुमानित नेटवर्थ: 10,000 करोड़ रुपये

MoneyControl News

First Published: Sep 02, 2025 1:35 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें