देश के 4 सरकारी बैंकों ने हटाया सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस का नियम, खत्म की पेनाल्टी

क्या आप अक्सर बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रखने को लेकर परेशान रहते हैं? अब आपके लिए राहत की खबर है। कई बड़े सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाला चार्ज खत्म कर दिया है

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 18:22
Story continues below Advertisement
देश के 4 पब्लिक सेक्टर बैंक ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रखने के नियम को खत्म कर दिया है।

क्या आप अक्सर बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रखने को लेकर परेशान रहते हैं? अब आपके लिए राहत की खबर है।

कई बड़े सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाला चार्ज खत्म कर दिया है।

अब इंडियन बैंक में सेविंग अकाउंट रखने वालों को खाते में कोई न्यूनतम राशि बनाए रखने की जरूरत नहीं होगी।

अब इंडियन बैंक में सेविंग अकाउंट रखने वालों को खाते में कोई न्यूनतम राशि बनाए रखने की जरूरत नहीं होगी।

SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने पहले ही साल 2020 में मिनिमम बैलेंस की जरूरत खत्म कर दी थी।

तब से अब तक SBI के सेविंग अकाउंट होल्डर्स को कोई पेनल्टी नहीं देनी पड़ती अगर उनका बैलेंस कम हो जाए।

केनरा बैंक ने मई 2025 में यह फैसला लिया कि अब उसके सभी सेविंग अकाउंट जैसे रेगुलर, सैलरी और NRI अकाउंट्स पर भी मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होगी।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी हाल ही में घोषणा की है कि अब उसके ग्राहक अगर मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) नहीं रखते हैं, तो भी उनसे कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी।

पहले PNB में यह पेनल्टी उस कमी के अनुसार लगाई जाती थी। यानी, जितना बैलेंस कम होता था, उतना चार्ज लगता था।

Story continues below Advertisement

इससे लाखों ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी, खासतौर पर छात्रों, सीनियर सिटिजन और छोटे शहरों के लोगों को जिनके लिए हर महीने बैलेंस बनाए रखना मुश्किल होता था।