Get App

रायबरेली के विक्रम चोपड़ा ने कर दिया कमाल! पुरानी कारों के सेल-परचेज से खड़ा किया 28000 करोड़ का कारोबार

Vikram Chopra Car Business: यूपी रायबरेली के विक्रम चोपड़ा ने असफलता से हार न मानते हुए एक नया इतिहास रच दिया। IIT बॉम्बे से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 2015 में Cars24 की शुरुआत की। आज Cars24 भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में काम कर रहा है। यह प्लेटफॉर्म 65% मार्केट शेयर के साथ इस्तेमाल की गई कारों को खरीदने और बेचने का बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है

MoneyControl News
अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 13:14
रायबरेली के विक्रम चोपड़ा ने कर दिया कमाल! पुरानी कारों के सेल-परचेज से खड़ा किया 28000 करोड़ का कारोबार

विक्रम चोपड़ा – रायबरेली के रहने वाले, IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई।
McKinsey और Sequoia Capital में एनालिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत।

2012 में शुरू किया पहला स्टार्टअप FabFurnish होम डेकोर के कारोबार में आए।
3 साल की मेहनत के बाद भी बिजनेस सफल नहीं हुआ।

2015 में Cars24 की नींव रखी। उन्होंने सेकेंड हैंड कारों की सेल-परचेज को ट्रांसपेरेंट बनाया।

Cars24 ने दिया एक विजिट में कार बेचने के कॉन्सेप्ट को शुरू किया।
AI-बेस्ड कार वैल्यूएशन, तेज पेमेंट और आसान RC ट्रांसफर की सर्विस को शुरू किया।

पहले साल में ही 32 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली।
दिल्ली-NCR, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों में तेजी से विस्तार किया।

2018 तक 340 करोड़ रुपये जुटाए, वैल्यूएशन 1,740 करोड़ रुपये पहुंच गया।
MS धोनी बने ब्रांड एंबेसडर, जिससे ब्रांड की पहचान और मजबूत हुई।

Cars24 ने UAE, ऑस्ट्रेलिया और साउथ-ईस्ट एशिया तक कदम बढ़ाए।
हर साल 1.5 लाख से ज्यादा कारें बेचकर 2,270 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हो गया।

आज Cars24 – 28,000 करोड़ रुपये का कारोबार हो गया है।
15 मिलियन ऐप डाउनलोड, 200 शहरों में 200+ ब्रांच और 2 लाख+ मंथली ट्रांजैक्शन मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें