पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद भी सब कुछ सही नहीं चल रहा है। कैप्टन के इस्तीफे के बमुश्किल 10 दिन बाद, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) के पद से अपना इस्तीफा दे दिया। हालांकि सिद्धू ने कहा कि वह कांग्रेस की सेवा करते रहेंगे। उधर दूसरी तरफ पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
