टेक्निकल चार्ट पर दमदार शेयर, बजट के हफ्ते में इन शेयरों में होगी कमाई

सीएनबीसी-आवाज़ यहां आपको टेक्निकल चार्ट का कमाई कनेक्शन समझाने जा रहा है।

अपडेटेड Jul 01, 2019 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ट्रेडर्स के लिए ये हफ्ता बेहद एक्शन पैक्ड रहने वाला है। बाजार की नजर शुक्रवार को पेश होने वाले MODI 2.O के पहले बजट पर है। बाजार में प्री-बजट रैली रफ्तार पकड़ चुकी है। ट्रेडर्स की नजर अब उन सेक्टर्स और शेयर्स पर है जहां सबसे ज्यादा पैसे बन सकते हैं। तो तैयार हो जाइए बिग एक्शन के लिए, सीएनबीसी-आवाज़ यहां आपको टेक्निकल चार्ट का कमाई कनेक्शन समझाने जा रहा है। ये कनेक्शन इतना मजबूत है कि आप बोल उठेंगे पूरे साल की कमाई एक हफ्ते में कराई। कमाई करने के ये मंत्र बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं ट्रेड बुल्स के सच्चिदानंद उत्तेकर, एंजेल ब्रोकिंग के समीत चव्हाण और LKP Securities के गौरव बिस्सा।

    समीत चव्हाण के हफ्तावसूली पिक्स

    टाटा स्टीलः खरीदें, स्टॉपलॉस 481 रुपये, लक्ष्य 542 रुपये

    टाटा मोटर्सः खरीदें, स्टॉपलॉस 151 रुपये, लक्ष्य 185-194 रुपये

    यूबीएलः खरीदें, स्टॉपलॉस 1308 रुपये, लक्ष्य 1430 रुपये

    एम्फैसिसः खरीदें, स्टॉपलॉस 954 रुपये, लक्ष्य 1045 रुपये


    सच्चिदानंद उत्तेकर के हफ्तावसूली पिक्स

    एलएंडटीः  खरीदें, स्टॉपलॉस 1563 रुपये, लक्ष्य 1695 रुपये

    पीएनबीः खरीदें, स्टॉपलॉस 77 रुपये, लक्ष्य 88 रुपये

    टीवीएस मोटर्सः खरीदें, स्टॉपलॉस 420 रुपये, लक्ष्य 475 रुपये   

    यूपीएलः बेचें, स्टॉपलॉस 956 रुपये, लक्ष्य 900 रुपये 

    गौरव बिस्सा के हफ्तावसूली पिक्स

    सीमेंसः खऱीदें, लक्ष्य 1400 रुपये, स्टॉपलॉस 1260 रुपये

    पावर ग्रिडः खरीदें, लक्ष्य  225 रुपये, स्टॉपलॉस 195 रुपये

    बालकृष्ण इंडस्ट्रीजः खरीदें, लक्ष्य 850 रुपये, स्टॉपलॉस 730 रुपये

    सिडींकेट बैंकः बेचें, लक्ष्य 38 रुपये, स्टॉपलॉस 43 रुपये

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।