ट्रेडर्स के लिए ये हफ्ता बेहद एक्शन पैक्ड रहने वाला है। बाजार की नजर शुक्रवार को पेश होने वाले MODI 2.O के पहले बजट पर है। बाजार में प्री-बजट रैली रफ्तार पकड़ चुकी है। ट्रेडर्स की नजर अब उन सेक्टर्स और शेयर्स पर है जहां सबसे ज्यादा पैसे बन सकते हैं। तो तैयार हो जाइए बिग एक्शन के लिए, सीएनबीसी-आवाज़ यहां आपको टेक्निकल चार्ट का कमाई कनेक्शन समझाने जा रहा है। ये कनेक्शन इतना मजबूत है कि आप बोल उठेंगे पूरे साल की कमाई एक हफ्ते में कराई। कमाई करने के ये मंत्र बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं ट्रेड बुल्स के सच्चिदानंद उत्तेकर, एंजेल ब्रोकिंग के समीत चव्हाण और LKP Securities के गौरव बिस्सा।
समीत चव्हाण के हफ्तावसूली पिक्स
टाटा स्टीलः खरीदें, स्टॉपलॉस 481 रुपये, लक्ष्य 542 रुपये
टाटा मोटर्सः खरीदें, स्टॉपलॉस 151 रुपये, लक्ष्य 185-194 रुपये
यूबीएलः खरीदें, स्टॉपलॉस 1308 रुपये, लक्ष्य 1430 रुपये
सच्चिदानंद उत्तेकर के हफ्तावसूली पिक्स
एलएंडटीः खरीदें, स्टॉपलॉस 1563 रुपये, लक्ष्य 1695 रुपये
पीएनबीः खरीदें, स्टॉपलॉस 77 रुपये, लक्ष्य 88 रुपये
टीवीएस मोटर्सः खरीदें, स्टॉपलॉस 420 रुपये, लक्ष्य 475 रुपये
यूपीएलः बेचें, स्टॉपलॉस 956 रुपये, लक्ष्य 900 रुपये
गौरव बिस्सा के हफ्तावसूली पिक्स
सीमेंसः खऱीदें, लक्ष्य 1400 रुपये, स्टॉपलॉस 1260 रुपये
पावर ग्रिडः खरीदें, लक्ष्य 225 रुपये, स्टॉपलॉस 195 रुपये
बालकृष्ण इंडस्ट्रीजः खरीदें, लक्ष्य 850 रुपये, स्टॉपलॉस 730 रुपये
सिडींकेट बैंकः बेचें, लक्ष्य 38 रुपये, स्टॉपलॉस 43 रुपये