Aditya Birla Capital का शेयर आज के कारोबार में BSE पर 359.60 रुपये के 52 सप्ताह के सबसे ज्यादा भाव पर पहुंच गया, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद भाव से 0.43 प्रतिशत ज्यादा है। सुबह 10:38 बजे, स्टॉक अपने 52 सप्ताह के सबसे ज्यादा भाव के करीब कारोबार कर रहा था।
