अक्षय पोद्दार ने 5 अगस्त, 2025 को Chambal Fertilisers and Chemicals Ltd के 22,44,000 इक्विटी शेयर एक करीबी रिश्तेदार को गिफ्ट के तौर पर दिए। SEBI (Substantial Acquisition of Shares & Takeovers) Regulations, 2011 के रेगुलेशन 29(2) के तहत इस लेनदेन का खुलासा किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी में पोद्दार की हिस्सेदारी में बदलाव हुआ है।
