Get App

CEAT के बोर्ड ने 1000 करोड़ रुपये के NCD जारी करने को मंजूरी दी, ₹30 का डिविडेंड घोषित

फैसला CEAT की 66वीं वार्षिक आम बैठक में लिया गया। AGM दोपहर 3:43 बजे समाप्त हुई। प्रस्ताव आवश्यक बहुमत से पारित किए गए। मीटिंग में अर्नब बनर्जी को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में फिर से नियुक्त करने का भी फैसला लिया गया।

alpha deskअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 8:47 PM
CEAT के बोर्ड ने 1000 करोड़ रुपये के NCD जारी करने को मंजूरी दी, ₹30 का डिविडेंड घोषित

CEAT लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 21 अगस्त, 2025 को हुई अपनी 66वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 1,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करने को मंजूरी दी और 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹30 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया। मीटिंग में अर्नब बनर्जी को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में फिर से नियुक्त करने का भी फैसला लिया गया।

 

66वीं AGM में पास किए गए अहम प्रस्ताव:

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें