GR Infraprojects Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रमोटर ग्रुप कंपनियों के बीच इक्विटी शेयरों के इंटर-से ट्रांसफर को मंजूरी दे दी है। यह खुलासा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (शेयरों का पर्याप्त अधिग्रहण और अधिग्रहण) विनियम, 2011 के विनियमन 29(2) के तहत किया गया है।
