Get App

Stocks in Focus: इंडिगो पर लखनऊ अथॉरिटी ने लगाया ₹14.59 लाख का जुर्माना, फोकस में रहेगा शेयर

यह खुलासा सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30 के तहत किया गया है।।

alpha deskअपडेटेड Dec 30, 2025 पर 9:25 PM
Stocks in Focus: इंडिगो पर लखनऊ अथॉरिटी ने लगाया ₹14.59 लाख का जुर्माना, फोकस में रहेगा शेयर

IndiGo की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के संयुक्त आयुक्त कार्यालय ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए उस पर ₹14.59 लाख का जुर्माना लगाया है। कंपनी को इस आदेश की जानकारी 29 दिसंबर, 2025 को मिली।

विभाग ने इनपुट टैक्स क्रेडिट देने से इनकार कर दिया है और कंपनी पर ब्याज और जुर्माने के साथ डिमांड बढ़ा दी है।

InterGlobe Aviation का मानना है कि अथॉरिटी द्वारा पारित आदेश गलत है और बाहरी टैक्स सलाहकारों की सलाह से उसे योग्यता के आधार पर मजबूत मामला मिला है। इसलिए, कंपनी उचित अथॉरिटी के सामने इसका विरोध करेगी।

कंपनी ने कहा है कि इससे कंपनी के फाइनेंस, कामकाज या अन्य गतिविधियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें