Get App

आधार हाउसिंग फाइनेंस के लिए जे एम फाइनेंशियल ने किया ओपन ऑफर का ऐलान

यह ऑफर जरूरी कानूनी अप्रूवल के अधीन है, जिसमें प्रतिस्पर्धा, रेगुलेटरी कंप्लायंस और किसी भी जरूरी छूट से जुड़े अप्रूवल शामिल हैं।।

alpha deskअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 8:04 AM
आधार हाउसिंग फाइनेंस के लिए जे एम फाइनेंशियल ने किया ओपन ऑफर का ऐलान

 

जे एम फाइनेंशियल लिमिटेड, आधार हाउसिंग फाइनेंस के ओपन ऑफर के मैनेजर के तौर पर, ऑफर से जुड़ी जानकारी दी है, जिसमें ड्राफ्ट लेटर ऑफ ऑफर की तारीख और शामिल एंटिटीज भी शामिल हैं।

 

यह ओपन ऑफर आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के 11,35,25,761 पूरी तरह से पेड-अप इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए है, जो पब्लिक शेयरहोल्डर्स से शेयर कैपिटल का 25.82 प्रतिशत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें