Get App

L&T Technology Services को मिली 6 करोड़ डॉलर की सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग डील

30 जून, 2025 तक, L&T Technology Services के 23 ग्लोबल डिजाइन सेंटर, 30 ग्लोबल सेल्स ऑफिस और 105 इनोवेशन लैब में 23,600 से ज्यादा कर्मचारी हैं।

alpha deskअपडेटेड Jul 26, 2025 पर 10:29 PM
L&T Technology Services को मिली 6 करोड़ डॉलर की सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग डील

L&T Technology Services (LTTS) को अमेरिका स्थित वायरलेस टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर के साथ लगभग 60 मिलियन डॉलर का मल्टी-ईयर एग्रीमेंट मिला है। यह एग्रीमेंट एडवांस्ड नेटवर्क सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और एप्लीकेशन इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देने पर केंद्रित है।

इस एग्रीमेंट के तहत, LTTS इंजीनियरिंग सर्विस देगी जिसमें R&D लैब इंटीग्रेशन, नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट और कस्टमर के नेटवर्क सॉफ्टवेयर ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म के लिए फंक्शनैलिटी टेस्टिंग शामिल है। प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अमेरिका में एक डिलीवरी सेंटर भी बनाया जाएगा।

यह डील स्मार्ट वर्ल्ड कनेक्टिविटी और नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क में LTTS की क्षमताओं का इस्तेमाल करता है। कंपनी नई प्रोडक्ट डेवलपमेंट और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बेहतर बनाने के लिए AI-पावर्ड टेस्ट ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म को भी इंटीग्रेट करने की योजना बना रही है।

L&T Technology Services के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर अमित चड्ढा ने कहा कि यह एग्रीमेंट टेलीकम्युनिकेशन लीडर के साथ कंपनी के संबंध को मजबूत करता है और नेक्स्ट जेनरेशन कम्युनिकेशन, नेटवर्क ऑटोमेशन और AI में उनके साझा विजन को दिखाता है।

30 जून, 2025 तक, L&T Technology Services के 23 ग्लोबल डिजाइन सेंटर, 30 ग्लोबल सेल्स ऑफिस और 105 इनोवेशन लैब में 23,600 से ज्यादा कर्मचारी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें