One 97 Communications Paytm के शेयरों ने NSE पर 1,326.90 रुपये का 52 सप्ताह का सबसे ज्यादा भाव छुआ, शेयर 1,318.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो इसके पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद भाव से 3.98 प्रतिशत की तेजी है। यह मुकाम गुरुवार के कारोबार के दौरान देखा गया।
