Saregama India Limited ने 25 सितंबर, 2025 को घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने अपनी मटेरियल सब्सिडियरी, Pocket Aces Pictures Private Limited के ज़रिए Finnet Media Private Limited की 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर कैपिटल का कुल ₹86.97 करोड़ में अधिग्रहण करने की मंज़ूरी दे दी है। यह अधिग्रहण ट्रांजेक्शन एग्रीमेंट्स के अनुसार कुछ एडजस्टमेंट्स के अधीन है।