State Bank of India के शेयर शुक्रवार के कारोबार में कम भाव पर कारोबार कर रहे थे, और NSE पर शेयर का भाव फिलहाल 823.15 रुपये प्रति शेयर था। दोपहर 2:20 बजे, शेयर में पिछले बंद भाव से 0.71 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जो कुछ बिकवाली के दबाव को दर्शाता है। कारोबार के दौरान 1.25 करोड़ से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ।
