Tega Industries Ltd के शेयरधारकों ने 19 सितंबर, 2025 को आयोजित 49वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹2 प्रति इक्विटी शेयर (₹10 प्रत्येक के फेस वैल्यू का 20 प्रतिशत) के फाइनल डिविडेंड की घोषणा को मंजूरी दी। इसके अतिरिक्त, श्री सैयद यावर इमाम को फिर से डायरेक्टर नियुक्त किया गया।