Broken Rice : भारत दुनिया के पर सबसे बड़े चावल निर्यातकों में से एक है। टूटा हुआ चावल राइस मिलों में होने वाला का एक सब प्रोडक्ट है। यह देश से होने वाले चावल निर्यात का एक बड़ा घटक रहा है। वित्त वर्ष 22 (2021-22) में,भारत से होने वाला टूटे चावल निर्यात 90.2 फीसदी बढ़कर 1.1 अरब डॉलर रहा था। चीन इसका सबसे बड़ा आयातक था
अपडेटेड Mar 06, 2025 पर 05:56