Layoff News: माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, एमेजॉन और क्राउडस्ट्राइक जैसी दिग्गज कंपनियों में भी छंटनी की तलवार चल रही है। टेक इंडस्ट्री रेवेन्यू की सुस्त ग्रोथ, लगातार जारी मैक्रोइकॉनॉमिक अनिश्चितता, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बढ़ते प्रभाव में छंटनी की बड़ी लहर से गुजर रही है। छंटनी के आंकड़ों को ट्रैक करने वाली Layoffs.fyi के मुताबिक 130 से अधिक कंपनियों में 61 हजार से अधिक टेक वर्कर्स की छंटनी हो चुकी है। इसमें से अकेले 6 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी तो माइक्रोसॉफ्ट ने की जिसने वर्ष 2023 के बाद से सबसे बड़ा लेऑफ किया।
