Apple ने भारत में की रिकॉर्ड कमाई, iPhone की बंपर बिक्री से उत्साहित टिम कुक ने किया 4 नए स्टोर खोलने का ऐलान

iPhone sales in India: Apple के सीईओ टिम कुक ने भारत में 4 नए एप्पल स्टोर खोलने की पुष्टि की है, क्योंकि उन्होंने 2024 की तीसरी तिमाही के लिए कंपनी के लिए रिकॉर्ड तोड़ रेवेन्यू हासिल की है। वर्तमान में एप्पल के भारत में केवल दो आधिकारिक स्टोर हैं। एक बीकेसी मुंबई में और दूसरा नई दिल्ली में DLF साकेत में स्थित है

अपडेटेड Nov 01, 2024 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
iPhone sales in India: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कीमत के लिहाज से Apple दूसरे स्थान पर है

iPhone sales in India: आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी एप्पल (Apple) ने भारत में अभी तक का रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है। जुलाई-सितंबर 2024 में देश में आईपैड की बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कुल शुद्ध बिक्री छह प्रतिशत से अधिक बढ़कर 94.93 अरब डॉलर हो गई, जो एक साल पहले 89.49 अरब डॉलर थी। iPhone की बंपर बिक्री के बाद उत्साहित Apple के सीईओ टिम कुक ने भारत में 4 नए एप्पल स्टोर खोलने की घोषणा कर दी है।

Apple के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) टिम कुक ने कंपनी की आय की जानकारी देते हुए कहा, "हमने अमेरिका, यूरोप तथा शेष एशिया प्रशांत क्षेत्र के साथ-साथ अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, फ्रांस, ब्रिटेन, कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों में सितंबर तिमाही के रेवेन्यू रिकॉर्ड दर्ज किए। हम भारत में जो उत्साह देख रहे हैं, उससे काफी खुश हैं जहां हमने सर्वकालिक रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है।"

4 नए स्टोर खोलने का ऐलान


कुक ने कहा कि एप्पल ने इस तिमाही में देश में दो नए स्टोर भी खोले। एक स्टोर मुंबई में और दूसरा दिल्ली में खोला गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "हम भारत में ग्राहकों के लिए चार नए स्टोर खोलने को उत्साहित हैं।" एप्पल ने भारत में पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और मुंबई में चार और स्टोर खोलने की योजना की अक्टूबर की शुरुआत में घोषणा की थी।

सैमसंग को मिल रही कड़ी टक्कर

काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2024 की तिमाही में भारत में मूल्य के लिहाज से एप्पल आईफोन की बिक्री में हिस्सेदारी 21.6 प्रतिशत रही जो सैमसंग से थोड़ी ही कम है। उत्पादों की बिक्री से एप्पल का राजस्व जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 67.18 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में इस वर्ष समान अवधि में 4.12 प्रतिशत बढ़कर 69.95 अरब डॉलर हो गया। आईफोन की बिक्री सालाना आधार पर 43.8 अरब डॉलर से करीब 5.5 प्रतिशत बढ़कर 46.22 अरब डॉलर हो गई।

एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मैस्त्री ने पीटीआई से कहा, "आईपैड ने सात अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले साल की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है। विकसित बाजारों में वृद्धि के अलावा हमने कई उभरते बाजारों में भी मजबूत प्रदर्शन देखा जिसमें मैक्सिको, ब्राजील, पश्चिम एशिया, भारत तथा दक्षिण एशिया में दोहरे अंकों की वृद्धि हुई।"

काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल ने छोटे शहरों में आक्रामक रूप से विस्तार किया है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो 19.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मात्रा के लिहाज से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी रही। जबकि मूल्य के लिहाज से 15.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ यह तीसरे स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Chunav 2024: क्या 5 वर्ष में 7 साल बढ़ गई सीएम हेमंत सोरेन की उम्र? BJP के दावे से लोग हैरान

इसी तरह, मूल्य के मामले में अग्रणी सैमसंग मात्रा के मामले में 15.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा शाओमी 16.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। ओप्पो और रियलमी की मात्रा हिस्सेदारी साल-दर-साल आधार पर घटकर क्रमशः 13.4 और 11.3 प्रतिशत रह गई हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 01, 2024 2:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।