Apple users to get 5G : ऐपल अगले हफ्ते से अपने यूजर्स को भारत में 5जी नेटवर्क (5G network) के लिए अपग्रेड में सक्षम हो जाएगी। इसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था।
Apple users to get 5G : ऐपल अगले हफ्ते से अपने यूजर्स को भारत में 5जी नेटवर्क (5G network) के लिए अपग्रेड में सक्षम हो जाएगी। इसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था।
कूपरटिनो की कंपनी आईओएस 16 बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम (iOS 16 Beta Software Program) के जरिये यह सुविधा देगी। इस प्रकार, एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) के कस्टमर्स iPhone 14, iPhone 13, iPhone 12 और iPhone SE (3rd generation) के किसी भी मॉडल पर 5जी सर्विसेज (5G services) का अनुभव लेने के लिए इस प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
Apple Beta Software Program के जरिये यूजर्स को सॉफ्टवेयर के ज्यादा व्यापक रूप से उपलब्ध होने से पहले प्री-रिलीज सॉफ्वेयर को इस्तेमाल करने और नवीनतम सुविधाओं का अनुभव करने का मौका मिलता है। Apple बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का उपयोग करने के लिए, लेटेस्ट पब्लिक बीटा तक पहुंचने के लिए अपने iPhone को नॉमिनेट करना होगा। यूजर्स Apple बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के बारे में अधिक जानने के लिए beta.apple.com पर जा सकते हैं।
सरकार ने अक्टूबर में लॉन्च की थी 5जी सर्विस
केंद्र सरकार ने देश में 5जी सेवा की शुरुआत 1 अक्टूबर से की थी। 5जी सर्विस की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा था विश्व की तकनीकी क्रांति में भारत अहम भूमिका निभाएगा। 5जी के साथ भारत दूरसंचार तकनीक में अग्रणी और वैश्विक मानक स्थापित कर रहा है। 5जी से युवाओं के लिए कई अवसर खुलेंगे। यह एक विकसित भारत के हमारे विजन की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Apple Beta Software Program वैलिड ऐपल आईडी के साथ उस हर व्यक्ति के लिए खुला है, जो साइन-अप प्रोसेस के दौरान Apple Beta Software Program Agreement को स्वीकार करता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।