Get App

BYD Seal EV भारत में 3 वेरिएंट्स में लॉन्च, कीमत, फीचर्स और रेंज समेत पूरी डिटेल

BYD Seal EV : फीचर्स की बात करें तो BYD SEAL में स्क्रीन, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक डायनाडियो साउंड सिस्टम, हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ फ्रंट सीटें और एक पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Mar 05, 2024 पर 2:19 PM
BYD Seal EV भारत में 3 वेरिएंट्स में लॉन्च, कीमत, फीचर्स और रेंज समेत पूरी डिटेल
BYD ने अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार Seal Sedan को लॉन्च कर दिया है।

BYD Seal EV : कार बनाने वाली चीन की कंपनी BYD ने अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार Seal Sedan को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने करीब एक साल पहले ऑटो एक्सपो 2023 में Seal से पर्दा हटाया था। BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान को तीन वेरिएंट्स- डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस रेंज में पेश किया गया है। इनमें डायनामिक वेरिएंट की कीमत 41 लाख रुपये, प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 45.5 लाख रुपये और परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रखी गई है।

इससे पहले कंपनी देश में दो इलेक्ट्रिक कार EV6 इलेक्ट्रिक MPV और Atto3 इलेक्ट्रिक SUV को भी लॉन्च कर चुकी है, जिसके बाद नई Seal Sedan कंपनी की तीसरी गाड़ी है। अन्य दो मॉडलों की तरह इलेक्ट्रिक सेडान SKD या सेमी-नॉक्ड डाउन रूट के जरिए भारत आएगी और चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में कंपनी की मौजूदा फैसिलिटी में असेंबल की जाएगी।

BYD Seal EV : एक्सटीरियर और इंटीरियर

BYD सील स्टाइलिश है, जिसमें स्लिम एलईडी हेडलाइट्स और खास C-शेप की डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्लीक डिजाइन है। इसमें एयरोडायनामिक फाइव-स्प्लिट स्पोक अलॉय व्हील दिया गया है, जबकि पिछला हिस्सा कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप और बम्पर पर फॉक्स डिफ्यूज़र-स्टाइल ट्रिम के साथ इसे खास लुक देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें