BYD Seal EV : कार बनाने वाली चीन की कंपनी BYD ने अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार Seal Sedan को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने करीब एक साल पहले ऑटो एक्सपो 2023 में Seal से पर्दा हटाया था। BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान को तीन वेरिएंट्स- डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस रेंज में पेश किया गया है। इनमें डायनामिक वेरिएंट की कीमत 41 लाख रुपये, प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 45.5 लाख रुपये और परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रखी गई है।