Electric Car: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles-EV) अगले साल पेट्रोल कारों की तरह सस्ते हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने एक नवंबर को एक कार्यक्रम में देश भर में बसों को फिर से चलाने की सरकारी योजनाओं की घोषणा करते हुए यह बयान दिया। बता दें कि भारतीय बाजार में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल ना सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं, बल्कि इनकी सेल्स के आंकड़ों में भी रिकॉर्ड ग्रोथ देखने को मिल रही है। भारत में बीते महीने यानी अक्टूबर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है।