Get App

China Visit: भारत दौरा रद्द कर चीन पहुंचे Elon Musk, पड़ोसी देश में क्या है Tesla का इरादा?

Tesla के सीईओ एलॉन मस्क अप्रैल के महीने में भारत आने वाले थे लेकिन उनकी भारत यात्रा रद्द हो गई थी। हालांकि अब जानकारी सामने आई है कि एलॉन मस्क चीन पहुंचे हैं एलॉन मस्क रविवार को एक अघोषित यात्रा पर बीजिंग पहुंचे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2024 पर 7:24 PM
China Visit: भारत दौरा रद्द कर चीन पहुंचे Elon Musk, पड़ोसी देश में क्या है Tesla का इरादा?
भारत दौरा रद्द कर Elon Musk चीन पहुंचे हैं।

टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क अप्रैल के महीने में भारत आने वाले थे लेकिन उनकी भारत यात्रा रद्द हो गई थी। हालांकि अब जानकारी सामने आई है कि एलॉन मस्क चीन पहुंचे हैं। एलॉन मस्क रविवार को एक अघोषित यात्रा पर बीजिंग पहुंचे, जहां उनके वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर फुल सेल्फ-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर के रोलआउट और विदेशों में डेटा ट्रांसफर करने की अनुमति पर चर्चा करने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री से मुलाकात

चीन की मीडिया ने बताया कि उन्होंने बीजिंग में प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की, जिसके दौरान ली ने मस्क से कहा कि चीन में टेस्ला के विकास को अमेरिका-चीन आर्थिक और व्यापार सहयोग का एक सफल उदाहरण माना जा सकता है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने चार साल पहले अपने ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर का सबसे ऑटोनोमस वर्जन फुल सेल्फ-ड्राइविंग या एफएसडी लॉन्च किया था, लेकिन ग्राहकों के आग्रह के बावजूद अभी तक इसे चीन में उपलब्ध नहीं कराया गया है, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

ड्राइविंग टेक्नोलॉजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें