Get App

Electric Vehicle की खुदरा बिक्री में 25.5% का उछाल, FADA ने जारी किए आंकड़े

पैसेंजर और कमर्शियल EV की बिक्री नवंबर में 25.5 फीसदी बढ़कर 1,52,606 यूनिट हो गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइड डीलर एसोसिएशन (FADA) ने आज गुरुवार को ये आंकड़े जारी किए हैं। पिछले साल नवंबर में कुल ईवी खुदरा बिक्री 1,21,596 यूनिट रही थी।

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 7:52 PM
Electric Vehicle की खुदरा बिक्री में 25.5% का उछाल, FADA ने जारी किए आंकड़े
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की रिटेल बिक्री में नवंबर महीने में अच्छा-खासा उछाल देखने को मिला है।

Electric Vehicle : इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की रिटेल बिक्री में नवंबर महीने में अच्छा-खासा उछाल देखने को मिला है। पैसेंजर और कमर्शियल EV की बिक्री नवंबर में 25.5 फीसदी बढ़कर 1,52,606 यूनिट हो गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइड डीलर एसोसिएशन (FADA) ने आज गुरुवार को ये आंकड़े जारी किए हैं। पिछले साल नवंबर में कुल ईवी खुदरा बिक्री 1,21,596 यूनिट रही थी।

टू-व्हीलर की बिक्री करीब 19% बढ़ी

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री नवंबर में 18.82 फीसदी बढ़कर 91,243 यूनिट रही, जो नवंबर 2022 में 76,791 यूनिट थी। आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री इस माह में 32.37 फीसदी बढ़कर 53,766 यूनिट रही, जो 2022 में समान माह में 40,619 यूनिट रही थी।

पैसेंजर और कमर्शियल EV के आंकडे़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें