Get App

EV टू-व्हीलर्स का दिख रहा क्रेज, जनवरी में 26% बढ़ी बिक्री, इस कंपनी ने बेचे ज्यादा स्कूटर

इस साल के पहले महीने में E2W रजिस्ट्रेशन साल-दर-साल (YOY) 26 प्रतिशत बढ़कर 81,344 इकाई हो गया जबकि जनवरी 2023 में यह 64,696 इकाई था एक्सपर्ट्स का मानना है कि E2W की बिक्री लगातार बढ़ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2024 पर 10:00 PM
EV टू-व्हीलर्स का दिख रहा क्रेज, जनवरी में 26% बढ़ी बिक्री, इस कंपनी ने बेचे ज्यादा स्कूटर
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक अब भी सबसे बड़ी खिलाड़ी है।

EV Two Wheeler: दोपहिया वाहनों की तरफ लोगों का ध्यान एक बार फिर से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। साल 2023 में बिक्री में 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी और 8.5 लाख यूनिट तक पहुंचने के बाद, घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया (E2W) की बिक्री जनवरी 2024 में शानदार शुरुआत हुई। Vahan वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस साल के पहले महीने में E2W रजिस्ट्रेशन साल-दर-साल (YOY) 26 प्रतिशत बढ़कर 81,344 इकाई हो गया, जबकि जनवरी 2023 में यह 64,696 इकाई था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि E2W की बिक्री लगातार बढ़ रही है क्योंकि दोपहिया वाहन खरीदार, विशेष रूप से मेट्रो शहरों में, तेजी से पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रहे हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित होने के आर्थिक फायदों को समझ रहे हैं।

EV की मांग

एलारा सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अब तक औसत मासिक रन रेट 72,250 यूनिट है, जो वित्त वर्ष 23 की औसत मासिक रन रेट 60,500 यूनिट के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है। केंद्र ने वित्त वर्ष 2015 के लिए फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME) योजना के लिए बजटीय आवंटन को लगभग 44 प्रतिशत घटाकर 2,671 करोड़ रुपये कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप EV को अपनाने में अल्पकालिक मंदी आ सकती है।

ये कंपनी है टॉप पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें