EV Two Wheeler: दोपहिया वाहनों की तरफ लोगों का ध्यान एक बार फिर से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। साल 2023 में बिक्री में 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी और 8.5 लाख यूनिट तक पहुंचने के बाद, घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया (E2W) की बिक्री जनवरी 2024 में शानदार शुरुआत हुई। Vahan वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस साल के पहले महीने में E2W रजिस्ट्रेशन साल-दर-साल (YOY) 26 प्रतिशत बढ़कर 81,344 इकाई हो गया, जबकि जनवरी 2023 में यह 64,696 इकाई था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि E2W की बिक्री लगातार बढ़ रही है क्योंकि दोपहिया वाहन खरीदार, विशेष रूप से मेट्रो शहरों में, तेजी से पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रहे हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित होने के आर्थिक फायदों को समझ रहे हैं।