फोर्ड मोटर कंपनी (Ford Motor) तीन साल के बाद भारत में वापसी के लिए तैयार है। कंपनी का फोकस अब ग्लोबल मार्केट के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन पर होगा। कंपनी डिमांड और टेक्नोलॉजी में बदलावों के साथ अपनी स्ट्रेटेजी को एडजस्ट कर रही है। यह जानकारी कंपनी की रणनीति से परिचित शख्स ने दी। बता दें कि लगातार घाटे की वजह से फोर्ड मोटर ने सितंबर 2021 में भारत में अपना कारोबार बंद दिया था। कंपटीशन में बने रहने के लिए कंपनी को संघर्ष करना पड़ा और इसके बाद फोर्ड ने भारतीय बाजार में अपना कारोबार समेट लिया।