Credit Cards

Harley-Davidson X440 को अब तक 25,597 लोगों ने खरीदा, इस बाइक की है सबसे अधिक डिमांड

Harley-Davidson X440: भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की हार्ले-डेविडसन X440 (Harley Davidson X440) को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। हार्ले-डेविडसन की इस सबसे सस्ती बाइक को ग्राहक हाथों-हाथ ले रहे हैं। हीरो मोटोकॉर्प को अब तक हार्ले-डेविडसन X440 के लिए 25,597 बुकिंग मिल चुकी हैं। बुकिंग विंडो 4 जुलाई को खुली थी, जो अब बंद हो चुकी है

अपडेटेड Aug 08, 2023 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
Harley-Davidson X440 को लॉन्च होते ही देश में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है

भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की हार्ले-डेविडसन X440 (Harley Davidson X440) को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। हार्ले-डेविडसन की इस सबसे सस्ती बाइक को ग्राहक हाथों-हाथ ले रहे हैं। हार्ले-डेविडसन X440 को 2.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बीते 3 जुलाई को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। बाद में नई कीमत की घोषणा की गई। लॉन्च के साथ ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी गई। इस बाइक को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस बाइक को ग्राहकों की तरफ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

हीरो मोटोकॉर्प को अब तक हार्ले-डेविडसन X440 के लिए 25,597 बुकिंग मिल चुकी हैं। बुकिंग विंडो 4 जुलाई को खुली थी, जो अब बंद हो चुकी है। कंपनी ने 8 अगस्त को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नई विंडो की घोषणा जल्द ही की जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प सितंबर में राजस्थान के नीमराना में कंपनी की गार्डन फैक्ट्री में हार्ले-डेविडसन X440 का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर से ग्राहक डिलीवरी शुरू करेगी। हीरो मोटकॉर्प का कहना है कि सबसे अधिक बुकिंग टॉप वेरिएंट की हुई है।

संशोधित कीमतें


Denim, Vivid और S variants की संशोधित कीमतें क्रमशः 2,39,500 रुपये, 2,59,500 रुपये और 2,79,500 रुपये होंगी। हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निरंजन गुप्ता ने कहा कि हमने हार्ले-डेविडसन X440 को 2.29 लाख रुपये की प्रारंभिक कीमत पर लॉन्च किया था। अब हम नई कीमत की घोषणा कर रहे हैं, जो ऑनलाइन बुकिंग की अगली विंडो के लिए लागू होंगी। प्रारंभिक कीमत के साथ वर्तमान ऑनलाइन बुकिंग विंडो 3 अगस्त को बंद हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Delhi Cabinet Reshuffle: दिल्ली कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, आतिशी को सेवा और सतर्कता विभाग भी आवंटित

अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बुकिंग विंडो खुलने का इंतजार करें या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। हीरो मोटकॉर्प का कहना है कि सबसे अधिक बुकिंग टॉप वेरिएंट की हुई है। जिसकी कीमत 2 लाख 69 हजार रुपये है। टॉप वेरिएंट को चुनने वालों की संख्या लगभग 65 फीसदी है। इस बाइक में 398 CC सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर दिया गया है।

इन्हें मिलेगी टक्कर

Harley-Davidson X440 भारतीय मार्केट में Honda H’ness CB350, Benelli Imperiale 400 और Triumph Speed 400 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। हीरो-हार्ले इस बाइक के बेस वेरिएंट में वायर-स्पोक रिम ऑफर करती और ये कम बैजिंग के साथ आता है। वहीं इसका vivid वेरिएंट अलॉय व्हील और डुअल-टोन पेंट ऑप्शन मिलेगा। हार्ले-डेविडसन X440 को हार्ले-डेविडसन ब्रांड और हीरो मोटरकॉर्प ने मिलकर तैयार किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।