Get App

Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ी, सब्सिडी घटने के बाद बढ़ाए गए दाम

Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में करीब 6000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि एक जून से लागू हो गई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी घटने के बाद कंपनी ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि हाल ही में कई EV कंपनियों में अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए हैं

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jun 04, 2023 पर 5:00 PM
Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ी, सब्सिडी घटने के बाद बढ़ाए गए दाम
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अपने Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ा दी है।

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अपने Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ा दी है। इस स्कूटर की कीमत में करीब 6000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि एक जून से लागू हो गई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी घटने के बाद कंपनी ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि हाल ही में कई EV कंपनियों में अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए हैं। बता दें कि सरकार ने 1 जून से शुरू होने वाली FAME स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए सब्सिडी कैप को 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया है।

अब कितनी है कीमत

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो अब FAME-दो सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर सहित 1,45,900 रुपये में उपलब्ध होगा। यह पहले के दाम से करीब 6,000 रुपये की अधिक है। कंपनी के एक डीलर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फेम-दो के तहत एक जून से सब्सिडी में कटौती का ज्यादातर बोझ कंपनी ने खुद वहन किया और ग्राहकों पर इसका काफी सीमित भार डाला है।

सब्सिडी में कटौती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें